Categories: Business

स्कूटर चलाने वालो के लिए खुशखबरी, आने वाली है होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब कम कीमत में करेंगे शानदार सफर

भारत की ऑटोमोबाइल मार्केट में स्कूटर सेग्नमेंट में होंडा एक्टिवा का अच्छा खासा नाम है।  काफी समय से यह स्कूटर बाजार में सबसे आगे है। जब से देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर ओं की एंट्री हुई है तब से ग्राहकों को होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार है।  बीते कुछ महीनों में कई दिग्गज प्लेयर्स जैसे हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी और यामाहा ने इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने की अपनी योजना का खुलासा किया है। अब जापानी प्लेयर हौंडा भी जल्द ही बाजार में अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

आपको बता दे, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर भारत के अध्यक्ष, अत्सुशी ओगाटा ने हाल ही में मीडिया को एक बयान दिया है, जिसमे उन्होंने पुष्टि की है कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हमारे बाजार का मूल्यांकन कर रही है।

आगे उन्होंने उल्लेख किया है कि, अगले वित्तीय वर्ष के भीतर एक इलेक्ट्रिक वाहन को पेश किया जा सकता है। ET Auto में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल Honda Benly e इलेक्ट्रिक स्कूटर को पुणे में ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) फैसिलिटी में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।

आपको बता दे, जापानी कंपनी ने इस बात की संपूर्ण पुष्टि की है कि, Honda हमारे बाजार में B2B उत्पाद लाने पर विचार नहीं कर रहा है, बल्कि बैटरी-स्वैपिंग तकनीक का परीक्षण कर रहा है। इसके लिए होंडा ने अपनी सहायक कंपनी होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की भी स्थापना की है और वर्तमान में बेंगलुरु में तिपहिया वाहनों के साथ पायलट रन कर रही है।

जैसा कि आपको पता ही है, होंडा एक्टिवा कंपनी की तरफ से भारत की मार्केट में बेस्ट सेलिंग मॉडल है, कंपनी हर महीने लाखों की संख्या में इस स्कूटर की बिक्री करती है। ऐसे में एक्टिवा नेम प्लेट का उपयोग अपने इलेक्ट्रिक वाहन के लिए करना कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

ये देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्कूटर है। वर्तमान समय में बाजार में बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1, एथर एनर्जी जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, और होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक सीधे तौर पर इन मॉडलों को टक्कर देगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाली नई होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में कंपनी स्वेपेबल बैटरी सिस्टम का इस्तेमाल कर सकती है। इसे सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी पेश किया जा सकता है, जैसा कि Bounce इलेक्ट्रिक अपने स्कूटरों के लिए करती है।

आपको बता दे, इस स्कूटर की बैटरी को डिस्चार्ज होने पर इसमें आसानी से दूसरे बैटरी को लगाया जा सकेगा और बिना झंझट के आप आसानी से सफर कर सकेंगे। ये भी ख़बर है कि कंपनी इस स्कूटर को बैटरी के साथ और बिना बैटरी के भी चुनने का ऑप्शन दे सकती है।

फिलहाल होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के मैकेनिज्म, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। लेकिन जानकारों का मानना है कि ये इंडस्ट्री में सबसे बेहतर ड्राइविंग रेंज और किफायती कीमत में पेश की जा सकती है।

आपको बता दे, बाजार में बजाज चेतक और टीवीएस जैसे स्कूटरों की कीमत तकरीबन 1 से 1.25 लाख रुपये के लगभग है, ऐसी उम्मीद है कि होंडा भी अपने स्कूटर को इसी प्राइस रेंज में पेश करेगी।

Kunal Bhati

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago