Categories: Politics

एक हफ्ते में सत्र के अलावा दुष्यंत चौटाला ने आधे हरियाणा का किया दौरा, दोनो स्थानों में 100 फीसदी हाजरी

बात चाहे हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की हो या फिर क्षेत्र में उतरकर जनता की समस्याएं जानने और उनके लिए काम करने की। दोनों ही जगहों पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की 100 में से 100 प्रतिशत हाजिरी देखने को मिलेगी। डिप्टी सीएम बजट सत्र में भाग लेने के साथ-साथ इस सप्ताह में आधे हरियाणा का दौरा कर चुके हैं। इस हफ्ते दुष्यंत चौटाला चंडीगढ़ में बजट सत्र में हिस्सा लेने के अलावा गुड़गांव, भिवानी, करनाल, पानीपत, हिसार, नरवाना, उचाना, जींद में सार्वजनिक कार्यक्रम कर चुके हैं और हर जगह बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। रविवार को उन्होंने गुरुग्राम, दादरी और रोहतक जिले के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा किए गए कार्यक्रमों के अनुसार वे सात और आठ मार्च को बजट सत्र में शामिल हुए थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने कई सरकारी बैठकों की अध्यक्षता भी की। 9 मार्च को दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम में आयोजित केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए 1407 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया था।



10 मार्च (वीरवार) को डिप्टी सीएम भिवानी जिले में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत करने के साथ-साथ भिवानी हवाई पट्टी पर हवाई प्रशिक्षण ले रहे युवाओं से रूबरू हुए। इसके बाद दुष्यंत चौटाला करनाल व पानीपत जिले में भी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए।

11 मार्च (शुक्रवार) को दुष्यंत चौटाला ने हिसार स्थित अपने आवास पर आमजन की समस्याओं को सुना। इसके उपरांत रात करीब सात बजे नरवाना के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के अलावा उन्होंने देर रात वहां स्थानीय लोगों की जनसमस्याएं जानी।

12 मार्च (शनिवार) को दुष्यंत चौटाला ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए उचाना वासियों को उचाना खुर्द की आईटीआई में कौशल वृद्धि केन्द्र का उद्घाटन करते हुए बड़ी सौगात दी। इसके बाद उन्होंने जींद में जेजेपी जिला स्तरीय बैठक को संबोधित किया और आमजन की समस्याएं भी सुनी।



13 मार्च यानी कि रविवार को भी दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम जारी रहे। वे सोहना हलके में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम समेत कई निजी कार्यक्रमों में पहुंचे। दुष्यंत चौटाला दादरी जिले के दौरे पर भी रहे। दादरी दौरे के दौरान उन्होंने गांव अचीना के किसानों से मुलाकात की और दो दिन पहले लोहारू नहर टूटने से खेतों में हुए जलभराव का जायजा भी लिया और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं दादरी में दुष्यंत चौटाला ने 68वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह समेत अन्य कई कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इसके बाद डिप्टी सीएम जेजेपी राष्ट्रीय डॉ. अजय सिंह चौटाला के 61 वें जन्मदिन के अवसर पर एमडीयू रोहतक में आयोजित कवि सम्मेलन में शिरकत की।



रविवार को जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला के 61 वें जन्मदिन के अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में रक्तदान शिविर, फ्री चिकित्सा शिविर, फल एवं भंडारा वितरण, पौधारोपण, गायों को चारा खिलाने जैसे अनेकों सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर जन्मदिन मनाया। इसके साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं ने 13 अप्रैल तक चलने वाले जेजेपी के सदस्यता अभियान की प्रदेशभर में शुरुआत की।

deepika gaur

Published by
deepika gaur

Recent Posts

हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, लगेगी सरकारी नौकरी?

हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए निकलेंगे विभिन्न पदों पर भर्ती बता दें प्रदेश में खेल…

7 hours ago

हरियाणा के मुख्यमंत्री का महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान, होगा ये बड़ा बदलाव

हरियाणा में महिलाओं को लेकर के मुख्यमंत्री नायक सैनी ने एक बहुत ही अहम घोषणा…

8 hours ago

हरियाणा सरकार देगी इन खिलाड़ियों को 51 हजार रूपये की सम्मान राशि

हरियाणा के खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार 51 हज़ार रूपये की सम्मान राशि देने जा रही…

8 hours ago

फरीदाबाद में बीके अस्पताल की फॉल सीलिंग गिरी युवक के सिर, फिर जो हुआ….

फरीदाबाद के बीके अस्पताल में कई दीवारें जर्जर स्थिति में है जिसे मरम्मत करना बेहद…

8 hours ago

मूसलाधार बरसात ने डूबा दिया फरीदाबाद, बंद हो गए ये रास्ते

फरीदाबाद में लगातार कुछ दिनों से हुई तेज बारिश ने पूरे जिले को मानो थाम…

9 hours ago

फरीदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध पार्किंग को लेकर होगी कार्यवाही?

फरीदाबाद में कई जगह पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण पर पीला पंजा चला करके वहां…

11 hours ago