Categories: CrimeFaridabad

बल्लभगढ़ में नाबालिग बेटी को छेड़ता था पड़ोसी, दुखी होकर पिता ने की आत्महत्या

आज के समय में जो सबसे बड़ी परेशानी भारत के लिए बनती जा रही है वह है लड़कियों के लिए सुरक्षा।  हम देखते रहते हैं की लड़कियों को बाहर निकलने में कितना डर लगता है। अक्सर हम बलात्कार के केसेज भी सुनते रहते हैं। कई बार लड़की इन सब से तंग आकर खुदकुशी कर लेती है और कई बार तो इन सब से तंग आकर उनके परिवार वाले भी खुदकुशी कर लेते हैं। ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से आया है। जो कि बहुत ही दर्दनाक है। आइए जानते हैं।

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ होती थी और इन सब से तंग आकर पिता ने सोमवार को घर में फांसी का फंदा बनाया और उसपर झूल गया। मृतक पिता के करीब डेढ़ महीने पहले ही पड़ोसी युवक पर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की थी। मगर बाद में दबाव में आकर में समझौता करना पड़ा।

इसके बाद आरोपी मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल, फोन कॉल व मैसेज करके बेटी को बहुत परेशान करता था। इसी के चलते पिता काफी टेंशन में रहने लगा और उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयानों के आधार पर आरोपी और उसके पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है और इस पर कार्यवाही करनी भी शुरू कर दी है।

यह मामला सेक्टर 8 थाना से आया है।  यहां के क्षेत्रीय निवासी तीन बच्चों के पिता ने सोमवार को अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने देखा तो उन्होंने उसे फंदे पर से उतार कर उन्हें सर्वोदय अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया।

मृतक की पत्नी ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उनके तीन बच्चे हैं। जिसमें से उनकी बड़ी बेटी 15 साल की है और वह नौवीं कक्षा में पढ़ती है। उनके दो बेटे हैं जो कि 12 और 8 वर्ष के हैं।

उनका आरोप है कि उनके पड़ोस की गली में रहने वाला नितेश और सोनू अपने फोन से उनके घर के दोनों नंबरों पर बेवक्त व्हाट्सएप कॉल, फोन कॉल और मैसेज करके उनकी बेटी को काफी परेशान करता था। उनके पति ने आरोपी के परिवार को समझाने की कोशिश की।  लेकिन पिछले महीने सोनू हॉकी, लाठी लेकर उनके परिवार को धमकाते हुए मारपीट करने लगा।

इस घटना की उनके पति ने पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दी थी। इस मामले में उनके पति को समझौता करने के लिए मजबूर किया गया। समझौते के बाद भी आरोपी बेटी को परेशान कर रहा था।

मृतक के परिजनों ने बताया कि नीतीश के डर से उन्होंने अपनी बेटी को उसकी बुआ के घर छोड़ दिया। इसके बाद पति बहुत टेंशन में देने लगे। तीन-चार दिन पहले नितेश ऊर्फ सोनू ने उनके पति के फोन पर देर रात मैसेज किया था।

उसके बाद सामने आकर बोला कि वह लड़की को उसके पास भेज दे, नहीं तो उन्हें जान से खत्म कर देगा। आरोपी ने उनकी लड़की को उठाकर ले जाने की भी धमकी दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस कारण से इन बाप बेटे से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।

जांच अधिकारी सेक्टर-7 चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि एक-डेढ़ माह पहले मारपीट की शिकायत मिली थी, लेकिन बाद परिवार ने आपस में समझौता कर लिया था। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

अब मामले में एसीपी की निगरानी में जांच चल रही है। जिस मोबाइल पर आरोपी मैसेज और कॉल करता था उसे कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी के अनुसार, फिलहाल मामले में आरोपी बनाए गए बाप-बेटे फरार हैं, दोनों को काबू करने के लिए पुलिस टीम उनके घर पर भी गई थी। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Kunal Bhati

Recent Posts

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

1 month ago

हरियाणा के इस जिले में 4.53 करोड़ की परियोजना जल्द होगी शुरू, इन जर्जर सड़कों के नवीनीकरण को मंजूरी

जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…

1 month ago

फरीदाबाद के मोहना–बागपुर रोड की जर्जर हालत से बढ़ी परेशानी, धूल और गड्ढों से हादसों का खतरा तेज

फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…

1 month ago

फरीदाबाद में अब वाहनों की गति होगी नियंत्रित, बढ़ेगी सड़क सुरक्षा, हाई-रिस्क रूट्स पर लगेगा स्पीड रडार नेटवर्क

फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…

1 month ago

फरीदाबाद की हवा फिर हुई जहरीली,  लोगों की सेहत पर आ सकता है बड़ा खतरा

फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…

1 month ago

फरीदाबाद के इस सेक्टर में बनेगा हाईटेक पार्किंग सिस्टम, यात्रियों को मिलेगी जाम से मुक्ति

फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…

1 month ago