
आम आदमी पार्टी की पंजाब में शानदार जीत के बाद हरियाणा के नेताओं में अप सत्ता जाने का डर साफ दिखाई दे रहा है इसका ताजा उदाहरण हरियाणा के विधानसभा सत्र में देखने को मिला जननायक जनता पार्टी के बागी नेता विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी लोगों के काम करो आपका नाम होगा नहीं तो झाड़ू वाले का ख्याल रखना बहुत खतरनाक है उन्होंने आगे बोला कि अरविंद केजरीवाल को हल्के में ना लें जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम ने विधानसभा में अरविंद केजरीवाल पर हरियाणवी कहावत में कहा कि सांप बिच्छू लड़े झाड़ा लग जाए लेकिन जिसे बांडिया लड़ाइयां तड़प तड़प मर जाए।
वही गौतम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को छोटा मोटा वाडिया मत समझो वो बेशक हमारे पड़ोसी हो पर वो पूरा पंजाब खा गए है बल्कि उनका पंजाब से कोई लेना देना नही था दिल्ली के बाद अब हरियाणा की में कब्जा करने की फिराक है इसलिए मुख्यमंत्री जी सबको साथ लेके चलो।
गौतम की इस बात के बाद अध्यक्ष के विधानसभा अध्यक्ष ने इसे सदन की टिप्पणी से बाहर करने की बात कही इस पर गौतम ने कहा कि उनका मकसद किसी भी जाति पर विशेष टिप्पणी करना नहीं था इसलिए वह अपने शब्दों को वापस ले रहे हैं मंत्री ने जवाब दिया कि घर में पडने वाली जमीन पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है
हरियाणा विधानसभा में प्रश्नकाल में जिसका विधायक राम कुमार गौतम ने पंचकूला सेक्टर 28 सेक्टर 31 के साथ लगती गर्मी का ब्यौरा रखने की मांग की और सीएम से इसकी जवाब भी मांगा है साथ ही उन्होंने कहा कि स्पीकर साहब आपके प्यारे हैं हम तो आपके पार्टी से दूर है परंतु झाड़ू वाले का आप विशेष करके ध्यान रखें वह बहुत खतरनाक है
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…