Categories: Uncategorized

रिपोर्ट लिखवाने कमिश्नर पहुंचे पुलिस स्टेशन, इंचार्ज ने डांटकर कहा -पहले तुमको ही गिरफ्तार करूंगा

हम अक्सर पुलिस के बारे में कई सारी बातें सुनते रहते हैं कि,  वह पुलिस स्टेशन में सुनवाई नहीं करते। वह आम आदमी के साथ बहुत ज्यादा बुरा व्यवहार करते हैं। और हमको यह हकीकत जब पता चलती है जो हम खुद पुलिस स्टेशन में जाकर उनका व्यवहार देखते हैं। रिपोर्ट दर्ज करने में बहुत आनाकानी करते हैं और उल्टा को फसाने के भी कई बार धमकियां देते हैं।

आम आदमी के साथ तो ऐसा व्यवहार होता ही है लेकिन तब क्या हुआ जब खुद कमिश्नर रिपोर्ट लिखवाने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे।  उनको भी थाने के इंचार्ज पुलिस ने डांट कर भगा दिया। इतना ही नहीं उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी भी दी। इसके बाद कमिश्नर ने पुलिस वालों को ऐसा सबक सिखाओ कि वह हमेशा याद रखेंगे।

आपको बता दें, यह मामला गुजरात के अहमदाबाद शहर से आया है। यहां पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर गौतम परमार थानों में आम आदमी के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है। यह चेक करने के लिए बुधवार को अमराई वाडी थाने पहुंचे थे।

आपको बता दे,  यहां उन्होंने अपनी असली पहचान नहीं बताई। वह एक महिला सिपाही के साथ गए थे और उनको अपनी भांजी बताते हुए बोले कि उनका पति उनके साथ मारपीट करता है।

कमिश्नर ने  इंचार्ज को रिपोर्ट लिखने के लिए कहा तो पुलिस वाले ने उनको डांटना शुरू कर दिया। वह बोला जहां इनका मायका है, वहां जाकर रिपोर्ट लिखवाओ। यहां क्यों आई है। कमिश्नर ने कहा कि उन्हें यही रिपोर्ट लिखवानी है। तो पुलिस वाले ने साफ मना कर दिया और बोला मारपीट की गई है तो इलाज के कागज लेकर आओ और 4 गवाह भी लाओ।

आम आदमी बने कमिश्नर ने इसके बाद सभी थाने वालों से बहुत विनती की और रिपोर्ट लिखने के लिए कहा लेकिन किसी ने भी उनकी एक नहीं सुनी इसके बाद गौतम परमार ने तुरंत एसपी को बुलाया और तत्काल प्रभाव से पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड करने के लिए कहा।

थानों की सच्चाई पता करने के लिए निकले कमिश्नर जब कांगड़ा थाने पहुंचे तो यहां पहुंच कर भी वह हैरान हो गए। यहां पर कमिश्नर बोले कि उनकी स्कूटी चोरी हो गई है। उसमें पासपोर्ट जैसे जरूरी कागजात भी थे। इतना सुनने के बाद थाने के पुलिस उसको हथकड़ी लगाने लगी। वह बोला कि पहले जाओ आसपास अपनी स्कूटी तलाश करो। वैसे रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती।

पुलिस वाले ने डांट कर कहा कि तुम्हारे पासपोर्ट में जरूर कुछ गड़बड़ है तभी तुम उसके चोरी होने का बहाना बना रहे हो। सबसे पहले तुम को ही गिरफ्तार करना होगा। इस  इस व्यवहार से कमिश्नर को बहुत गुस्सा आया उसके बाद उसने उसे इलाके के एसपी को बुलाकर फौरन उसे सस्पेंड करने का आदेश दिया।

Kunal Bhati

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago