Categories: Politics

हरियाणा में जारी है केजरीवाल को एक चेहरे की तलाश, जो जनता उम्मीदों पर खरा उतरे



गत दिनों में हुए पंजाब के चुनाव में शानदार जीत के बाद अब आप पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की निगाहें हरियाणा की तरफ है, वहीं प्रदेश के असंतुष्ट नेताओं की निगाहें अरविंद केजरीवाल पर है । पंजाब में हुए चुनावों में भारी संख्या में मिले बहुमत के बाद आम आदमी पार्टी की चर्चाएं काफी राज्यों में भी होने लगी है। ऐसे में पंजाब में मिली शानदार जीत के बाद इस पार्टी की नजर अब हरियाणा की तरफ है।

लेकिन इस चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के पास एक ऐसा चेहरा नहीं है जो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे। लेकिन बता दें कि हाल में ही कुछ चर्चाएं सुनने को मिल रही है। आईएएस अशोक खेमका ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया है, यह बात पूरी तरह से सच है या नहीं इस पर कोई विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है। अशोक खेमका के बारे में बता दे तो आईएएस अधिकारी हैं। जिनका 30 साल की नौकरी में 54 बार ट्रांसफर किया गया। जो अपने आप में एक बड़ी बात है ।

दरअसल मीडिया रिपोर्टर के मुताबिक पंजाब और दिल्ली में अपने जड़े मजबूत करने के बाद इन राज्यों की सीमाओं से सटे हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी अपनी जड़ें मजबूत करने की तैयारी में लगी है। सूत्रों के अनुसार अरविंद केजरीवाल अशोक खेमका कॉलेज के समय के दोस्त हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही है कि हरियाणा के चर्चित आईएएस अशोक खेमका आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। और जिसके चलते वे आईएएस पद से इस्तीफा भी दे सकते हैं

लेकिन यह खबर अब तक केवल सोशल मीडिया पर ही ज्यादा चर्चा में है। आपको बता दें कि अरविंद और अशोक कॉलेज के समय से दोस्त हैं। यह दोनों आईआईटी खड़कपुर में एक साथ पढ़ते थे। साल 2014 में आम चुनाव के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने अशोक खेमका को आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए कहा था। लेकिन अशोक खेमका के राजनीति में कोई विशेष दिलचस्पी नहीं थी इसीलिए उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। लेकिन 2014 से 2022 तक के समय में बड़ा परिवर्तन आ गया है।

इसीलिए वह राजनीति में आने का मन बना रहे हैं ।
कौन है अशोक खेमका ,बता दें बंगाल की राजधानी कोलकाता में जन्मे अशोक 1991 के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने साल 1988 में आईआईटी खड़कपुर के भारतीय संस्थान से स्नातक और टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान मुंबई से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी और एमबीए किया है. पिछले साल अक्टूबर में हुए ट्रांसफर में आईएएस अधिकारी खेमका का सिविल सेवा में 30 साल के करियर में 54 ट्रांसफर था ।

बीजेपी और कांग्रेस की हुड्डा सरकार में भी अशोक खेमका का अनेकों बार ट्रांसफर हो चुका है। ऐसे में अगर आईएएस अशोक खेमका आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाएं तो हरियाणा की सियासत रोचक हो जाएगी। इसके साथ हरियाणा से चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ एक मजबूत कड़ी खड़ी हो जाएगी। हरियाणा के लोगों में भी अब की बार चुनावों में परिवर्तन की इच्छा है वह भी इस बार हरियाणा में आप पार्टी की सरकार लाना चाहते हैं लेकिन उसके लिए उनके पास एक मजबूत नेता होना चाहिए जिसपर हरियाणा के लोगों का विश्वास हो और वह भी हरियाणा के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरे

deepika gaur

Published by
deepika gaur

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

4 days ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

4 days ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

5 days ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

1 week ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

2 weeks ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

2 weeks ago