35वें अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में उपायुक्त जितेंद्र यादव के द्वारा दिशा-निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मेले के सभी गेटों पर आर.ओ. वाटर वाटर कूलर की व्यवस्था कर दी गई है।
अब आमजन, पुलिस व अन्य कर्मियों को पीने के लिए वाटर कूलर का शीतल जल मिलेगा। इसका शुभारंभ हरियाणा टूरिज्म के एम.डी. डा. नीरज कुमार चड्डा ने किया। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मेला नोडल अधिकारी सतबीर मान ने बताया कि सरकारी विभाग के पुलिसकर्मी एवं अन्य अधिकारी निरंतर गेट पर तैनात रहते हैं।
उनकी सुविधा के लिए यह आर.ओ. सिस्टम लगवाया गया है। बाहर से आने वाले सभी सैलानियों को मेले में ठंडे पानी की भरपूर आनंद की अनुभूति हो रही है। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि निरंतर और बेहतर व्यवस्था की जाए।मेला अधिकारी राजेश जून ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा निरंतर सेवाएं दी जा रही है।
प्रशासन की पूरी कोशिश रहेगी कि बेहतर से बेहतर सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराई जा सके। मौसम को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए सैलानी ज्यादातर शाम को 3 बजे बाद से निरंतर शिरकत करना शुरू कर देते हैं। रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि यह सुविधा मेले के सभी गेटों पर उपस्थित रहेगी।
पेयजल की व्यवस्था को सुचारू चलाए रखने के लिए वालंटियर्स को विशेष रूप से तैनात किया गया है। इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उप-अधीक्षक पुरूषोत्तम सैनी, ब्लड को ऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल, ग्रीन फील्ड चौकी इंचार्ज विष्णु कुमार, एसएचओ सूरजकुंड सोहनपाल, रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य देवांशु अत्री का विशेष सहयोग रहा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…