Categories: FaridabadPolitics

मिलिए हरियाणा के एक ऐसे विधायक से जो भ्रष्टाचार हटाने के लिए बने सन्यासी

आपको ज्ञात होगा नगर निगम फरीदाबाद में कई गांवो को सम्मिलित किया गया है उसके बाद पुनः वार्डबंदी का कार्य जारी, जिसको लेकर काफी चर्चाए चल रही है आज विधायक नीरज शर्मा ने उपायुक्त फरीदाबाद से मुलाकल कर अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई जिसमें उनके द्धारा बताया गया की वार्डबंदी के लिए जो जनगणना की गई है वह बिलकुल ठीक नही हुई है।


शहर का विधायक होने के नाते कोई मुझसे ही पूछने ही नही आया और विधायक का कहना था की क्या जिस कम्पनी द्धारा सर्वे किया गया है उस कम्पनी को किस आधार पर सर्वे का काम दिया गया था, क्या उस कम्पनी ने पहले कोई जनगणना का सर्वे किया था। जनगणना पर लगभग 2 या 3 करोडरू खर्च किए गए लेकिन आज तक जनगणना का डाटा सर्वाजनिक नही किया गया ऐसा क्यों।



सलाहकर की नियुक्ति पर उठाए सवाल———– विधायक नीरज शर्मा ने उपायुक्त फरीदाबाद को कंहा की विजिलेंस विभाग की एफआईआर नं0 03 जोकि दिनांक 22.09.2019 को दर्ज की गई थी, उसमें सेवा निवृत्त सीनियर एस0टी0पी रवि सिगंला के उपर अभी भी जांच चल रही है और अपने ऐसे अधिकारी को वार्डबंदी के लिए सलाहकार नियुक्त कर दिया क्या पूरे हरियाणा में कोई और व्यक्ति नही मिला।


इसके अतिरिक्त जो वार्डबंदी की गई है उसमें निम्न त्रीटिंया है। नई वार्डबंदी में वार्ड-1 55 सैक्टर को दो भागो में बांट दिया गया हे जोकि सरासर गलत है, नियमानुसार एक वार्ड एक ही विधानसभा में रहना चाहिए। वार्ड- 1 राजीव कालोनी की सीमा गौरव हस्पताल तक है जोकि समयपुर गांव बेरागी चौक तक दिखाई गई है।



गौरव हस्पताल से 2 कि0मी की दूरी पर है। समयपुर गांव बेरागी चौक से एस0टी0पी0 को सीमाकिंत किया है बैरागी चौक से एस0टी0पी की दूरी 1 कि0मी से ज्यादा है। जबकि नक्शे के अनुसार सीआईए आफिस के साथ लगती सडक सीधी एसटीपी को लगती है जो गौछि गांव के रकबे मे से गुजरती है।

समयपुर गांव व उसका रकबा नगर निगम से बाहर है समयपुर गांव के रकबे में बसी हुई आबादी भी नगर निगम के दायरे से बाहर है, उसकी लगभग 5000 की जनसख्ंया इसमें सम्मिलित की गई है जब इसको बाहर निकलेंगे और दूसरे वार्ड में जोडगे तो आपके सभी वार्डो में बदलाव करना पडेंगा।



पवन हस्पताल एंव उसके आस पास की आबादी को नगर निगम में दिखाया गया है जोकि नगर निगम से बाहर है। बॅूथ नंम्बर 162 एंव 163 बल्लभगढ विधानसभा क्षेत्र के है उपरोक्त बूथो के लगभग 1200 वोट वार्ड-1 मंे जोड रखे है। वार्ड-3 मेे सैक्टर 55, गौछि, जीवन नगर भाग-2 एंव भाग 1 का हिस्सा जोड रखा हे जोकि गलत है क्योकि आधा हिस्सा सडक के दूसरी तरफ है।

वार्ड-5 की वेद रोड को तीन वार्डो में बंट दिया गया है और बाकि बचे एरिया में से आधा हिस्सा वार्ड-6 में जोड दिया गया है जोकि गलत है। वार्ड-7 में वोट है 15000 हजार और वार्ड-6 वोट है 35000 हजार लेकिन दोनो की जो आबादी दिखाई गई है।



वह 56000 हजार है यह कैसे हो सकता है। कुमाउ मदिंर पाकेट की तो जनगणना ही नही हुई तो फिर ऐसा कई जगह हुआ होगा। वार्ड-6 में सजंय इन्कलेव को जोडा गया है जबकि सजंय इन्कलेव वार्ड-7 में टच करता है ।


इसलिए सजंय इन्कलेव को वार्ड-6 से हटा कर वार्ड-7 में जोडा जांए। वार्ड-11 जवाहर कालोनी को तीन भागो में बाट दिया गया है जबकि जवाहर कालानी/सारन हमेशा से एक वार्ड रहा है। पूराना वार्ड-12 जोकि मेयर महोदय का वार्ड था उसकी आबादी वर्ष 2011 में लगभग 33000 थी और नई जनगणना के आधार पर 32000 दर्शाइ गई है यह कैसे उचित हो सकता है।

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago