Categories: FaridabadGovernment

मुख्यमंत्री देंगे हरियाणा के इस जिले को ये 7 सौगात, 45 करोड़ रूपए की योजनाओं का किया ऐलान

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार समुचित विकास पर ध्यान देते हुए योजनाओं का लाभ प्रदेशवासियों को देने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रही है। मुख्यमंत्री फरीदाबाद जिला के तिंगाव विधानसभा क्षेत्र में अनाज मंडी परिसर में आयोजित हरियाणा प्रगति रैली में विकास योजनाओं के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।


तिगांव अनाजमंडी में आयोजित उद्घाटन समारोह में तिंगाव से विधायक राजेश नागर ने हल्के की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
इन विकास योजनाओं का किया शुभारंभ :
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उद्घाटन समारोह में फरीदाबाद शहर के सैक्टर-31 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से 20 करोड़ की लागत से नवनिर्मित इंडोर स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स, 15.47 करोड़ रूपए की लागत से तैयार तिगांव के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और तिगांव में दो करोड़ 95 लाख 30 हजार रूपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त खण्ड का उद्घाटन किया।



वहीं मुख्यमंत्री ने सामाजिक सहभागिता से बीके हॉस्पिटल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त 5.60 करोड़ रुपये की लागत से बने 96 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर को आम जन को समर्पित किया। इसके अतिरिक्त सीएसआर स्कीम के अंतर्गत 37.50 लाख रूपए से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेड़ी कलां में 200 लीटर की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट, 47 लाख की लागत से सीएचसी तिगांव में बने 200 लीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट व सीएचसी पाली में 33.91 लाख की लागत से बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट को भी क्षेत्रवासियों को समर्पित किए।


तिगांव अनाजमंडी में आयोजित उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक राजेश नागर, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नैनपाल रावत, विधायक प्रवीण डागर, विधायक सत्यप्रकाश जरावता, विधायक सुभाष सुधा, सीएम के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, मीडिया एडवाइजर अमित आर्य, ओएसडी गजेंद्र फौगाट, मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।



मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद के तिगांव में हरियाणा प्रगति रैली में की शिरकत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के इंडोर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स, तिगांव में आईटीआई का किया उद्घाटन तिगांव सीएससी के अतिरिक्त खंड, 96 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर , सीएसआर के तहत सीएचसी खेड़ीकला, तिगांव और पाली में आक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ कोरोना की वजह से आप लोगों से मिलना नहीं हो पाया, उसके बाद सबसे पहली रैली तिगांव की विपक्ष भी हमारे बजट पर सवाल नहीं उठा पाया भ्रष्टाचार की वजह से कांग्रेस की हार शुरू हुई, देश कांग्रेस मुक्त भारत की तरफ अग्रसर हम पहले भी भ्रष्टाचार को निकाल कर लाते थे, आज हमारी सरकार में भी हम भ्रष्टाचार को छिपाते नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई करते हैं।

भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, हमने डिवीजन स्तर तक विजिलेंस का विस्तार किया अंत्योदय का मतलब अंतिम का उदय, दूसरे लोग कहते हैं कि हम आखिरी आदमी तक पहुंचेंगे लेकिन मैं कहता हूँ कि आखिरी आदमी से ही हम शुरुआत करेंगे 1 लाख से कम आय वालों के लिए मेले लगाए पड़ोसी मुख्यमंत्री ने फ्री बांटने की बात कही, हम फ्री नहीं देंगे हम रोजगार देकर आय बढ़ाएंगे शिक्षा का स्तर सही करने के लिए माडल संस्कृति स्कूल खोले प्राकृतिक खेती को हम बढ़ावा देंगे, पानी बचाने की मुहिम शुरू की किसानों से अपील की है चावल की खेती छोड़ें, एक किलो चावल के लिए 2000 लीटर पानी लगता है।



इंडस्ट्रीयल इलाके को पदमा स्कीम में विकसित करेंगे
सेक्टरों में कम्युनिटी सेंटर के लिए 10 करोड़ रूपये
12 करोड़ की राशि का नया फायर स्टेशन, फरीदाबाद जिले के 20 स्कूलों की इमारतों को ठीक करने के लिए 47 करोड़ रूपये 4 नए रिनिवल ट्यूबवेल, सेक्टर 4-5 का डिवाइडर, स्नरूष्ठ्र के 53 करोड़ रूपये 195 करोड़ रूपये से मजेंडी गांव में वीटा का प्लांट बल्लभगढ़ से शिफ्ट करेंगे सेक्टर 2 में पोली क्लीनिक, पृथला में शाहपुर कलां का पुल, तिगांव में नया पुलिस भवन आज फरीदाबाद को करीब 1480 करोड़ की सौगात फरीदाबाद के जाम को खत्म करने के लिए 2 किलोमीटर लंबा 350 करोड़ की खर्च से पुल फरीदाबाद में नया सर्किट हाउस, ग्रेटर फरीदाबाद के लिए 25 नई सडक़ों के लिए 67 करोड़, पृथला की भी सडक़ों के लिए 91 करोड़ नगर निगम को 350 करोड़, 75 करोड़ ग्राम पंचायत को।

PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago