ट्रैफिक पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी के द्वारा गुमशुदा मोबाइल को उसके मालिक को लौटाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक प्वाइंट वाटा चौक पर तैनात पुलिसकर्मी नाका पर ड्युटी कर रहा था। उसे ड्युटी पर आज सुबह समय करीब 10.00 बजे रोड पर एक मोबाईल फोन पडा हुआ एक व्यक्ति को मिला जो दुसरा व्यक्ति उस फोन को अपना बता रहा था।
जो दोनो में फोन को लेकर बहस होने लगी। ड्युटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने दोनो से बहस का कारण पूछा तो दोनो फोन को अपना बता रहे थे। जिनसे फोन में लगी सिम का नम्बर पूछने पर दोनो नही बता पाए तो पुलिसकर्मी ने फोन को अपने पास रख लिया। कुछ समय बाद फोन पर एक कॉल हुई जिसने बताया की यह मेरा फोन है जिसको पुलिसकर्मी ने फोन का नाम पूछा तो वही फोन था जिससे बात हो रही थी।
पुलिसकर्मी ने बताया कि वह ट्रैफिक पुलिस में तैनात है उसकी ड्युटी वाटा चौक पर है और उसका फोन उसके पास है। फोन का मालिक सेक्टर-15 फरीदाबाद में रहता है। जिसे पुलिसकर्मी ने फोन मालिक को बुलाकर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फोन को उसके मालिक के हवाले कर दिया। फोन का मालिक फोन वापिस पाकर बहुत प्रसन्न हुआ और उसने इसके लिए पुलिस टीम का धन्यवाद किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ट्रैफिक की पुलिस टीम ने ईमानदारी का परिचय देकर प्रशंसा योग्य कार्य किया है।
इनसे प्रेरणा लेकर अन्य पुलिसकर्मी भी इसी प्रकार ईमानदारी से देशसेवा करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…