राज्य सरकार की ओर से आज एक साथ कई नवनिर्मित पार्क एवं व्यायामशालाएं ग्रामीणों को समर्पित किया गया , स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, खेलों व योग को बढ़ावा देने के लिए चरणबद्ध तरीके से ग्रामीण क्षेत्र में पार्क एवं व्यायामशालाओं का निर्माण किया गया
इसी कड़ी में रविवार को फरीदाबाद को भी पार्क एवं व्यायामशाला के रूप में बड़ी सौगात मिली मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा वीसी के माध्यम से राज्य मंत्री एवं सांसद कृष्ण पाल गुर्जर की मौजूदगी में जिला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में पार्क एवं व्यायामशालाओं का एक साथ शुभारंभ रविवार सुबह 11 बजे किया गया ।
रविवार का दिन प्रदेश के वासियों के लिए काफी अहम रहा, क्योंकि प्रदेश को अलग-अलग गांव में 98 पार्क और व्यामशाला सौगात के रूप में मिली। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन सभी पर्ल और व्यामशाला को जनता को सुपुर्द किया। फरीदाबाद के 6 गांव में यह व्यामशाला और पार्क बनाए गए हैं।
फरीदाबाद में उद्घाटन का कार्यक्रम तिलपत गांव में हुआ जहां पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और विधायक राजेश नागर मौजूद रहे।
सांसद कृष्णपाल गुर्जर के मुताबिक व्यामशाला में जाना और व्यायाम करना सेहत के लिए अच्छा है साथ ही मंत्री ने आश्वस्त किया फरीदाबाद के अन्य गांव में भी इस तरह के पार और व्यामशाला जल्द बनेंगे।
इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री ने 12 पार्क औऱ व्यायामशाला का उद्घाटन किया था जिसके बाद दो दिनों में कुल 110 पार्क और व्यायामशाला शुरू हो चुकी है।मुख्यमंत्री का लक्ष्य इसी तरह के एक हजार पार्क और व्यामशाला बनाने का है।।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…