Categories: FaridabadGovernment

फरीदाबाद के पूर्व और मौजूदा विधायक के बीच टोल को लेकर हुआ विवाद,मुख्यमंत्री से मिलकर उठाएंगे क्षेत्र के लोगो की आवाज


पृथला-गदपुरी टोल प्लाजा को लेकर पृथला क्षेत्र के पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा और मौजूदा विधायक नयनपाल रावत अब आमने-सामने हो गए है। पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि उक्त टोल को न लगाने के लिए उन्होंने विधानसभा में 2017 में प्रश्र उठाया था, लेकिन मौजूदा विधायक इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है, इससे साबित होता है कि उन्हें क्षेत्र की जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। मंगलवार को सीकरी स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने मौजूदा विधायक नयनपाल रावत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने तो अपने विधायक कार्यकाल में कोई मलाई नहीं खाई लेकिन विधायक रावत ने ढाई साल में क्षेत्र का विकास तो नही किया, लेकिन सेक्टर-15 में तीन-तीन कोठियां बनाकर अपना विकास जरूर कर लिया।

उन्होंने कहा कि ढोल बजाने या साईकिल चलाने से विकास नहीं होता, बल्कि वह सरकार में भागेदार बने हुए है तो जनप्रतिनिधि का दायित्व निभाते हुए क्षेत्र का विकास करवाएं, लेकिन विधायक महोदय इस मामले में पूरी तरह से फेल साबित हुए है। पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने वर्ष 2011-12 में उक्त टोल को बनाने की शुरूआत हुई थी और 2017 आखिरी तक इसे बनना था, उस समय उन्होंने विधानसभा में प्रश्र (1721 नंबर) उठाया था कि जब तक सीकरी व बाघौला पुल का कार्य पूरा न हो जाए तब तक टोल नहीं लगना चाहिए और अगर लगे भी तो पृथला क्षेत्र के लोगों को इससे राहत मिलनी चाहिए।

शर्मा ने कहा कि केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी पहले ही कह चुके है कि एनएचआई पर 60 किलोमीटर से पहले कोई टोल नहीं लगेगा, ऐसे में बदरपुर से उक्त टोल की दूरी मात्र 22 किलोमीटर है इसलिए यहां टोल लगाना नियमानुसार पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र में फरीदाबाद और पलवल का 60-40 का रेशों है, क्षेत्र के लोग, उद्योगपति व नौकरीपेशा लोग ऐसे है, जिन्हें अपने कामों के लिए दिन में तीन-चार बार पलवल व पलवल से फरीदाबाद आना पड़ता है, ऐसे में उन्हें दो-दो बार टोल भरना होगा, जिससे उनकी जेबों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने मौजूदा विधायक नयनपाल की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि भिडूकी उनका पैतृक गांव है, जबकि सेक्टर-37 में वह रहते है और अपने विधायक काल में उन्होंने यहां कोई अनुचित कार्य नहीं करवाया, लेकिन विधायक यह बताए कि ढाई साल में उन्होंने क्षेत्र में क्या विकास करवाया है, कोरोना काल का रोना रोने वाले विधायक यह बताए कि क्या कोरोना सिर्फ पृथला क्षेत्र के लिए ही था, ओल्ड फरीदाबाद, बडखल, एनआईटी, बल्लभगढ़ व तिगांव इन विधानसभाओं में करोड़ो के विकास कार्य इस दौरान हुए। पूर्व विधायक ने कहा कि 2021 में भी वह इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से मिले थे और अब पुन: मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर उनसे अनुरोध करेंगे कि पृथला क्षेत्र के लोगों को इस टोल के दायरे से मुक्त रखा जाए और विधायक नयनपाल रावत को भी जनप्रतिनिधि होने के नाते इस मुद्दे को सरकार के समक्ष उठाते हुए क्षेत्र के लोगों को इस टोल से राहत दिलवानी चाहिए।



PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago