फरीदाबाद के वाईएमसीए कॉलेज में चलाया गया प्लेसमेंट कैंप ,कोर्स पूरा होने से पहले छात्रों को मिल रही है नौकरियां


जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कम्युनिटी कॉलेज आफ स्किल डेवलेपमेंट ने मौजूदा सत्र में बेहतरीन प्लेसमेंट दर्ज की है। कालेज द्वारा चलाये जा रहे प्लेसमेंट अभियान में अब तक 83 छात्रों को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए है। विश्वविद्यालय का कम्युनिटी कॉलेज का लक्ष्य ऐसे युवाओं को डिप्लोमा या एडवांस डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के माध्यम से कौशल आधारित शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के लिए सक्षम बनाना है जो किसी कारण से बीच में पढ़ाई छोड़ चुके या जरूरी कौशल के अभाव में रोजगार के अवसरों से वंचित है।

कालेज स्थानीय ग्रामीण युवाओं के लिए वरदान साबित हुआ है क्योंकि कालेज में युवाओं को न केवल रोजगारोन्मुखी कौशल प्राप्त हो रहा है बल्कि उन्हें रोजगार के अच्छे अवसर भी मिल रहे हैं। विश्वविद्यालय के कम्युनिटी कॉलेज ने इस प्लेसमेंट में लगातार वृद्धि दर्ज की है। कालेज द्वारा चलाये जा रहे प्लेसमेंट अभियान में विभिन्न बी.वोक पाठ्यक्रमों के 83 छात्रों को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए है।




जिसमें शिगन ग्रुप, मानेसर में 28 छात्रों, डब्ल्यूटीआई कैब्स, दिल्ली में 15 छात्रों, न्यू एलेनबरी वर्क्स, फरीदाबाद में 21 छात्रों और हीरो ग्रुप, मुंजाल शोवा, गुरुग्राम में 19 छात्रों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए है। कुलपति प्रो. एसके तोमर ने सफल छात्रों को उनके चयन के लिए बधाई दी है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कम्युनिटी कॉलेज द्वारा छात्रों के लिए प्लेसमेंट अभियान आयोजित करने की पहल की सराहना की और कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित करना तथा उनका कौशल विकास विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। कालेज के प्रिंसिपल डॉ. संजीव गोयल ने बताया कि कॉलेज की शुरुआत 2013 वेल्डिंग में छह माह के एडवांस सर्टिफिकेट कोर्स के साथ हुई थी।

आज कालेज द्वारा छह बी.वोक, दो पीजी डिप्लोमा और चार डिप्लोमा पाठ्यक्रम सहित 12 पाठ्यक्रमों की पेशकश कर रहा है और इन पाठ्यक्रमों में छात्रों का कुल दाखिला 750 तक पहुंच गया है। कॉलेज सभी कौशल विकास पाठ्यक्रमों में छात्रों के शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल करने का प्रयास कर रहा है और इन पाठ्यक्रमों के साथ उद्योगों को लगातार जोड़ रहा है। कालेज जल्द ही हीरो ग्रुप, गुड़गांव के साथ एक समझौता भी करेगा।




उन्होंने बताया कि कॉलेज द्वारा युवाओं को राष्ट्रीय व्यावसायिक मानकों (एनओएस) के मॉडल पर कौशल आधारित शिक्षा प्रदान की जा रही है। कॉलेज द्वारा बी.वोक पाठ्यक्रमों में छात्रों को मल्टीपल एंट्री व एग्जीट विकल्पों के साथ नौकरी के साथ-साथ करियर बनाने का अवसर भी दिया है। अधिकांश ग्रामीण और अवसर से वंचित युवाओं ने इन पाठ्यक्रमों द्वारा करियर को संवारा है क्योंकि विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां उन्हें ऑन जॉब ट्रेनिंग और इंटर्नशिप के अच्छे अवसर प्रदान कर रही हैं। कॉलेज द्वारा छात्रों को स्वरोजगार के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा कई युवा पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद अपना स्टार्ट-अप एवं व्यवसाय चला रहे है।


कालेज के वाइस प्रिंसिपल नितिन गोयल ने बताया कि छात्रों के लिए प्रशिक्षण और प्लेसमेंट की तैयारी बी.वोक के तीसरे सेमेस्टर से शुरू हो जाती है। छात्रों को तीसरे सेमेस्टर के अंत में अनिवार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि करियर परामर्श सत्र द्वारा समय-समय पर छात्रों का मार्गदर्शन भी किया जाता है और यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि वे अपने क्षमता एवं रुचि के आधार पर अपने करियर का चयन करें।

PEHCHAN FARIDABAD

Published by
PEHCHAN FARIDABAD

Recent Posts

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

3 days ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

5 days ago

Haryana के इस सुंदर कैफे के सामने भूल जाएंगे आप दिल्ली के भी कैफे, पहाड़ और नदियों का होगा एहसास 

देश की राजधानी दिल्ली शुरू से ही लक्जरी लाइफ और सुंदर कैफे के लिए फैमस…

7 days ago

हरियाणा सरकार ने जारी किया नया कैलेंडर, 2025 में कर्मचारियों को मिलेंगी इतनी छुट्टियां

प्रदेश के हजारों कर्मचारियो के लिए यह खबर बड़ी ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश सरकार…

1 week ago

Haryana के किसानों की होने वाली है बल्ले-बल्ले, यहाँ जाने कैसे 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

1 week ago

इस वजह के चलते Haryana में इन रूटो की ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

प्रदेश के जो लोग अपना सफ़र करने के लिए ट्रेन का प्रयोग करते हैं यह…

2 weeks ago