फ़रीदाबाद क्राइम ब्रांच टीम ने अवैध हथियार रखने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार

0
523
 फ़रीदाबाद क्राइम ब्रांच टीम ने अवैध हथियार रखने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार



डीसीपी क्राइम श्री नरेन्द्र कादयान के द्वारा शहर में अपराध में संलिप्त अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बोर्डर की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अरुण फरीदाबाद के प्याला गांव का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर नबीन नगर चौक पल्ला से अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है।

फ़रीदाबाद क्राइम ब्रांच टीम ने अवैध हथियार रखने वाले व्यक्ति को किया गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया की आरोपी नशा करने का आदि है। आरोपी ने आपने शौक के लिए सिकरी चौक किसी अंजान व्यक्ति से देसी कटटा 6000/- रुपए में खरीदा था। आरोपी 20 दिन पहले ही अवैध हथियार और चोरी के मुकदमें में जेल से आया था। आरोपी पहले चोरी और अवैध हथियार के मुकदमों में जेल जा चुका है। आरोपी अपने दोस्तों से मिलने के लिए पल्ला आया था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।