पत्नी के नाम पर खुलवाए यह स्पेशल एकाउंट, हर महीने मिलेंगे हजारों रूपए, पढ़े पूरी ख़बर

0
287
 पत्नी के नाम पर खुलवाए यह स्पेशल एकाउंट, हर महीने मिलेंगे हजारों रूपए, पढ़े पूरी ख़बर

यदि आपकी वाइफ होम मेकर है तो उनके लिए यह ख़बर है हम सब अपनी कमाई का कुछ न कुछ हिस्सा अपने भविष्य के लिए बचाकर रखते हैं। इन पैसों को हम ऐसी जगहों पर निवेश करना चाहते हैं जो सुरक्षित के साथ-साथ फायदेमंद भी हो, यानी जिसमें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न केवल सुरक्षित हैं बल्कि आपके लिए बेहद फायदेमंद हैं

सभी लोग नौकरी के बाद सबसे पहले अपने और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए व्यवस्था करते हैं। इसी तरह यदि आप भी अपनी पत्नी के भविष्य के लिए कुछ निधि संचय करना चाहते हैं तो आप ऐसा NPS के माध्यम से कर सकते हैं।

पत्नी के नाम पर खुलवाए यह स्पेशल एकाउंट, हर महीने मिलेंगे हजारों रूपए, पढ़े पूरी ख़बर

आप को अपनी पत्नी के नाम का NPS में खाता खुलवाना होगा। और प्रतिमाह एक निश्चत राशि का निवेश करना होगा।

पत्नी के नाम पर खुलवाए यह स्पेशल एकाउंट, हर महीने मिलेंगे हजारों रूपए, पढ़े पूरी ख़बर

इस का लाभ पत्नी के 60 वर्ष के होने के बाद मिलना शुरू हो जाएगा। आप को बता दें की हर महीने पत्नी को 44,793 रुपये की धनराशि मिलेगी। साथ ही उन्हें 45 लाख रूपए की एकमुश्त रकम भी मिलेगी। इस से उन्हें अपनी आर्थिक जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना होगा।

पत्नी के नाम पर खुलवाए यह स्पेशल एकाउंट, हर महीने मिलेंगे हजारों रूपए, पढ़े पूरी ख़बर

कितनी मिलेगी पेंशन?
उम्र- 30 साल
निवेश की कुल अवधि- 30 साल
मंथली कंट्रीब्यूशन- 5,000 रुपये
निवेश पर अनुमानित रिटर्न- 10 फीसदी
कुल पेंशन फंड- 1,11,98,471 रुपये (मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं रकम)
एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम – 44,79,388 रुपये
अनुमानित एन्युटी रेट 8 फीसदी – 67,19,083 रुपये
मंथली पेंशन- 44,793 रुपये.

पत्नी के नाम पर खुलवाए यह स्पेशल एकाउंट, हर महीने मिलेंगे हजारों रूपए, पढ़े पूरी ख़बर

अगर आपकी वाइफ की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं. अगर उन्हें निवेश पर सालाना 10 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे. उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये मिल जाएंगे. इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास पेंशन मिलने लगेगी. सबसे खास बात कि यह पेंशन उनको आजीवन मिलती रहेगी.