अंधेरे में पहुंचा ग्रेटर फरीदाबाद तो लोगो ने सड़क पर उतर कर अधिकारियो से लगाई गुहार

0
458
 अंधेरे में पहुंचा ग्रेटर फरीदाबाद तो लोगो ने सड़क पर उतर कर अधिकारियो से लगाई गुहार


फरीदाबाद में लगातार बिजली की समस्या बनी रहती है ऐसे में बात करें बिजली कटौती की तो कई बार लोगों को बहुत से सामना करना पड़ जाता है। कई कई दिन तक बिजली नहीं आती है। ऐसे में बिजली कटौती से लोग बड़े परेशान दिखाई पड़ते हैं ।जिसको लेकर बिजली कर्मचारियों के पास भी जाते हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती आपको बता दें बिजली कटौती से परेशान ग्रेटर फरीदाबाद के आरपीएस पाम्स निवासी लगातार बिजली कर्मचारियों के पास जा रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई।


बिजली कटौती से परेशान होकर ग्रेटर फरीदाबाद के आरपीएस पाम्स के लोगों ने रविवार को बिल्डर कार्यालय में प्रदर्शन भी किया।आरपीएस पाम्स निवासी इंदिरा कोठारी ने बताया कि इस सोसाइटी में 400 से अधिक परिवार रह रही है लेकिन बार-बार बिजली के कट लग रहे हैं। बिजली देने के लिए बिल्डर की ओर से करीब 5 मेगावाट तक की व्यवस्था की गई है लेकिन सोसाइटी में महज 2 मेगावाट सप्लाई की जा रही है।

अंधेरे में पहुंचा ग्रेटर फरीदाबाद तो लोगो ने सड़क पर उतर कर अधिकारियो से लगाई गुहार


लिहाजा लोगो को लो वोल्टेज का सामना करना पड़ रहा है।इस दौरान बिल्डर की और से जेनरेटर से बिजली आपूर्ति करने पर ₹30 प्रति यूनिट लिए जा रहे है। इससे लोगों की जेब भी ढीली हो रही है लोगों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है।

अंधेरे में पहुंचा ग्रेटर फरीदाबाद तो लोगो ने सड़क पर उतर कर अधिकारियो से लगाई गुहार


नहर पार स्थित शिव एनक्लेव इस्माइलपुर आदि क्षेत्रों में रह रहे लोगों का आरोप है कि उन्हें हर दिन 5 से 6 घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।इससे उनकी परेशानी बढ़ रही है लोगों का आरोप है कि बिजली कटने के बाद अधिकारी कर्मचारी फोन नहीं उठाते।

अंधेरे में पहुंचा ग्रेटर फरीदाबाद तो लोगो ने सड़क पर उतर कर अधिकारियो से लगाई गुहार


कहीं आपको बता दें कि सेक्टर 37 में आसपास में रह रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर भी सुनने में आ रही है। उन्हें बिजली कटौती से जल्द ही राहत मिलने वाली है। इस परेशानी से जूझ रहे लोगों को 2 महीने बाद निर्बाध बिजली मिलेगी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की ओर से सेक्टर 37 में बनाए जा रहे हैं। 66 केवी के सब स्टेशन को अंतिम रूप दिया जा रहा है।


इन सब स्टेशन को जून से शुरू करने का दावा किया गया है। वही इससे एक लाख उपभोगताओ को लाभ होगा सेक्टर 37, सराय ख्वाजा, अशोका एनक्लेव आदि क्षेत्रों में रह रहे एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं को इस समय पल्ला के 220 केवी के सब स्टेशन में मथुरा रोड से 66 केवी के सब स्टेशन से बिजली मिल रही है।

अंधेरे में पहुंचा ग्रेटर फरीदाबाद तो लोगो ने सड़क पर उतर कर अधिकारियो से लगाई गुहार


ऐसे में उपभोक्ताओं को अक्सर शिकायत रहती है कि उन्हें निर्बाध बिजली नहीं मिल रही है लो वोल्टेज व अघोषित कटौती का अक्सर उन सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ₹20 करोड़ से अधिक भी लागत से 2 साल पहले सेक्टर 37 में 66 केवी के सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू किया गया।प्रोजेक्ट इंजीनियर भूपेंद्र कुंडू ने कहा कि सब स्टेशन के निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जाए। संभवत जून में से चालू कर दिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं की बिजली की हर समस्या दूर हो जाएगी।