बीयर पीने की लत ने युवक से कराया अपराध, फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल

0
443
 बीयर पीने की लत ने युवक से कराया अपराध, फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल

डीसीपी क्राइम नरेन्द्र कादियान के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा- निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार की टीम ने स्नैचिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम सहीद खान है जो बल्लबगढ़ की कलन्दर कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी ने 7 अप्रैल को थाना सेक्टर-58 के एरिया में 10000/-रुपए स्नैचिंग की वरादात को अंजाम दिया था। जिसका मुकदमा स्नैचिंग की धाराओं में थाना सेक्टर-58 में दर्ज कर आरोपियो की तलाश की जा रही थी।

बीयर पीने की लत ने युवक से कराया अपराध, फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल

तफ्तीश क्राइम ब्रांच 48 को मिली जिसपर कार्रवाई करते हुए। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बल्लबगढ़ सब्जी मंडी मथुरा रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल के साथ 2000/- रुपए नगद बरामद किए गए है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बियर पीने के लिए स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने 10000/- स्नैचिंग करने की वारदात को अंजाम दिया था।

बीयर पीने की लत ने युवक से कराया अपराध, फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल



आरोपी नशा करने का आदी है। नशा पूर्ती के लिए आरोपी ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के अन्य दो साथियों को जल्द ही गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।