टशन के लिए युवक ने रखा हथियार, फ़रीदाबाद पुलिस ने कहा आन मिलो सजना

0
1076
 टशन के लिए युवक ने रखा हथियार, फ़रीदाबाद पुलिस ने कहा  आन मिलो सजना


डीसीपी क्राइम नरेन्द्र कादियान के द्वारा अपराधियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा- निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रिंकू बल्लबगढ़ के सेक्टर-3 में रहता है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को थाना सदर बल्लबगढ़ के एरिया से अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से मौके पर चैक करने पर बड़ा चाकू (गुप्ति) बरामद हुई है।

टशन के लिए युवक ने रखा हथियार, फ़रीदाबाद पुलिस ने कहा आन मिलो सजना

आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लबगढ में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने हवाबाजी के लिए दोस्त से बड़ा चाकू (गुप्ति) को लिया था। आरोपी ने चोरी की एक अन्य वारदात का खुलासा किया है। आरोपी ने थाना ओल्ड के एरिया से एक स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी से एक बड़ा चाकू (गुप्ति) और स्कूटी बरामद की है। आरोपी नशे करने का आदि है। आरोपी नशे की पूर्ति के लिए चोरी करता है। पूछताछ होने के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

टशन के लिए युवक ने रखा हथियार, फ़रीदाबाद पुलिस ने कहा आन मिलो सजना