डीसीपी क्राइम श्री नरेन्द्र कादियान के द्वारा शहर में अपराध में संलिप्त अपराधियों कि धर-पकड़ के लिए दिए गए दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बोर्डर की टीम ने आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम सतीश उर्फ सरनजीत है। जो फरीदाबाद के एनआईटी की जीवन नगर कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को देसी कट्टे सहित नवीन नगर चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाशी के बाद एक देसी कट्टा मिला।
आरोपी को थाना पल्ला में लेजाकर अवैध हथियार रखने कि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्राइम ब्रांच की तफ्तीश में सामने आया की आरोपी पहले मर्डर और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपी ने बदरपुर एरिया में एक मर्डर की वारदात को वर्ष 2014 में अंजाम दिया था। आरोपी ने एक स्नैचिंग की वारदात को वर्ष 2013 में अंजाम दिया था। आरोपी मर्डर के मुकदमें में तिहाड़ जेल में बन्द था। जो अभी कोरोना के चलते पैरोल पर आया था। । आरोपी ने रंजिश के चलते गौच्छी बल्लबगढ़ किसी अनजान व्यक्ति से 6000/- रुपए में खरीदा था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।