केंद्रिय विधालय अब तिगांव के विधानसभा क्षेत्र में भी।
फरीदाबाद के केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सोमवार को प्रदेश वासियों को तिगांव के विधानसभा क्षेत्र में के्ंद्रीय विधालय खोलने का आश्वासन दिया है। उन्होने कहा की केंद्रीय विधानय खोलने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
दरअसल सोमवार को जैलदार चौपाल का आयोजन किया गया था। कृष्णपाल गुर्जर भी इस आयोजन का हिस्सा बने थे, इसी दौरान उन्होने कहा की वे अपनी ओर से तिगांव के विधानसभा क्षेत्र में के्ंद्रीय विधालय खोलने का हर संभव प्रयास करेंगे। तिगांव क्षेत्र के विकास के लिए विधायक राजेश नागर के साथ काम करेंगे।
इस कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कहा कि वे जल्द ही गांव क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय लाएंगे जिससे कि क्षेत्र में शिक्षा में एक अच्छा सुधार हो सकेगा | इस कार्यक्रम में उन्होंने क्षेत्रीय विधायक राजेश नागर की सिफारिश करते हुए कहा है कि क्षेत्रीय विधायक अच्छा कार्य कर रहे हैं
और अब हम साथ मिलकर क्षेत्र के लिए और ज्यादा अच्छा कार्य करेंगे, जिससे की विधानसभा क्षेत्र को विकास के पर लगेंगे |
इस कार्यक्रम के समापन में केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि गांव में हुई मुख्यमंत्री की रैली अब तक की सबसे ऐतिहासिक रैली गई है जिसमें कि मुख्यमंत्री ने भी गांव के लिए अनेक घोषणा की थी और अब उन सभी घोषणाओं को मान लिया गया है, जिस पर की जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा |