फरीदाबाद शहर में लीज पर ली गई दुकानों को दुकानदारों ने बंद करने का निर्णय लिया है, उनका कहना है कि लीज पर ली गई दुकानों अब नगर निगम ने कई गुना बढ़ाकर चार्ज भेजा है, जो की उनके लिए भर पाना बेहद मुश्किल है, जिसके चलते अब अपनी दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है ।
उनका कहना है की वह नगर निगम के प्रति रोष प्रकट करेंगे, क्योंकि कोविड-19 के कारण व्यापारियों का व्यापार वैसे ही ठप हो चुका था और अब नगर निगम का उनके ऊपर ये अत्याचार वह सह नहीं पाएंगे, जिसके चलते उन्होंने अब दुकानों को बंद करने का ही निर्णय लिया है | इस मामले को लेकर समस्त व्यापारीयों ने नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव से भी बात की
अलग से देनी होगी जीएसटी
– पूरे जिले में लीज पर 1700 से ज्यादा दुकानें हैं, इन दुकानों से नगर निगम की ओर से पहले 3800 लिए जाते थे लेकिन अब इस को एकदम बढ़ा कर 1,74000 कर दिया है जीएसटी अलग से देनी पड़ेगी | जिसके विरोध के चलते दुकानदारों ने एनआईटी 2,3,5 मे समस्त दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया है |
इतनी अधिक राशि से बढ़ेगी परेशानी
– दुकानदारों के अनुसार इतनी अधिक राशि एकदम से देना उनके लिए नामुमकिन सा है, क्योंकि पिछले 2 साल से कोरोनावायरस के कारण उनकी दुकानें बंद पड़ी है, उनका अपना खर्चा और वर्करों का खर्चा निकाला ही मुश्किल हो रहा है
और ऐसे मे लीज का इतना ज्यादा किराया देना उनके लिए बेहद ही मुश्किल है | दुकानदारों ने इस मामले में निगम आयुक्त से बात की है लेकिन आयुक्त ने किराया घटाने से साफ इनकार कर दिया है |