फरीदाबाद में अधिकारियो का अजब कारनामा : मकान के नीचे आ रही थी सीलन, खुदाई में पता चली वजह…

0
600
 फरीदाबाद में अधिकारियो का अजब कारनामा : मकान के नीचे आ रही थी सीलन, खुदाई में पता चली वजह…

कभी कभी जो लोग जिम्मेदार लोगो के कारण आम जनता को परेशान होना पड़ता है ऐसा ही कुछ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियो की लापरवाही के कारण सेक्टर 64 का एक परिवार कर रहा है बता दे की बल्लबगढ़ के सेक्टर 64 में एक माकन के नीचे से 900 एमएम की पाइप लाइन गुजर रही है इस बात मकान में रहने वाले लोग खासा परेशान है

हैरत की बात यह रही की जब इस प्लाट को काटा गया तब इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियो द्वारा मकान मालिक को नही दी गई जब इस प्लाट पर मकान बनाया गया और उसके बाद इसमें सीलन आने लगे , जब इस मकान को खुदाई कराई तो पता चला इसके नीचे लाइन है इस 900 mm की रेनीवल की पाइप ने अच्छी खासी मुसीबत खड़ी कर दी है,

फरीदाबाद में अधिकारियो का अजब कारनामा : मकान के नीचे आ रही थी सीलन, खुदाई में पता चली वजह...

वही मकान मालिक प्रवीण चौधरी कई बार अधिकारियो से इस बात की शिकायत कर चुके है की इस पाइप लाइन को शिफ्ट किया जा सके , इसके लिए उन्होंने सीएम विंडो में भी कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया जा सका है अभी फिलहाल सीएम सेल की और से अधिकारियो से जबाब मांगा है

फरीदाबाद में अधिकारियो का अजब कारनामा : मकान के नीचे आ रही थी सीलन, खुदाई में पता चली वजह...

इसे लेकर प्राधिकरण में खलबली मच गई है वही मकान मालिक प्रवीण चौधरी ने बताया कि सैक्टर 64 के 359 प्लाट को उन्होंने 2019 में खरीद कर 250 का प्लाट में लाखो रुपय लगा कर बनाया है लेकिन 15 दिनो में आने वाली सीलन ने दुखी कर दिया जब पता लगाया गया की क्या समस्या है तो नीचे पाइप लाइन का पता चला कई बार शिकायत करने पर कोई समाधान नहीं मिला है

फरीदाबाद में अधिकारियो का अजब कारनामा : मकान के नीचे आ रही थी सीलन, खुदाई में पता चली वजह...

वही एफएमडीए के मुख्य अभियन्ता एनडी वशिष्ट ने कहा की इस पाइप लाइन को।शिफ्ट करना इतना आसान नहीं है मौके का मुयाना किया जा रहा है जो भी उचित होगा इस समस्या का समाधान किया जाएगा वही एचएसवीपी के अधिकारियो को को पत्र लिख कर जल्द समाधान की मांग की है