फरीदाबाद में इस योजना के तहत गरीब लोगो का होगा मुफ्त इलाज, 95000 परिवारों के बनेंगे हेल्थ कार्ड

0
598
 फरीदाबाद में इस योजना के तहत गरीब लोगो का होगा मुफ्त इलाज, 95000 परिवारों के बनेंगे हेल्थ कार्ड

भारत सरकार के भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश में गरीब परिवारों को इलाज के अभाव में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए अंत्योदय योजना के तहत आयुष्मान भारत योजना से गरीब परिवारों का ₹5 लाख तक की धनराशि का सालाना खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। सरकार देश में 75वे आजादी के अमृत महोत्सव में अंतोदय योजना के तहत अंत्योदय व्यक्तित्व लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।

फरीदाबाद में इस योजना के तहत गरीब लोगो का होगा मुफ्त इलाज, 95000 परिवारों के बनेंगे हेल्थ कार्ड

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज वीरवार को यह बात स्थानीय नागरिक/ बीके अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के साथ सीधे संवाद करने उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए कही। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आयुष्मान भारत के तहत इलाज का लाभ लेने वाले कीडनी, हॉरट्स, तथा कैंसर के रोगियों का जिनका इलाज हो चुका है के साथ सीधी बातचीत की। उन लोगों ने कहा कि सरकार का यह बेहतर कदम है। गरीब परिवारों को स्वास्थ्य लाभ निशुल्क दिया जा रहा है।

फरीदाबाद में इस योजना के तहत गरीब लोगो का होगा मुफ्त इलाज, 95000 परिवारों के बनेंगे हेल्थ कार्ड

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत फरीदाबाद में 95000 परिवारों के हेल्थ कार्ड बनाए गए हैं और यह हेल्थ कार्ड अब तक ₹120000 सालाना आय वाले परिवारों के बनाए गए हैं। जबकि प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गरीबी रेखा से नीचे व्यक्ति की न्यूनतम आय को ₹180000 करने का फैसला किया है। जिसका सर्वे प्रदेश में किया जा रहा है। सर्वे के उपरांत हरियाणा की 40 प्रतिशत आबादी आयुष्मान भारत के तहत निशुल्क में इलाज करवा पाएगी।

फरीदाबाद में इस योजना के तहत गरीब लोगो का होगा मुफ्त इलाज, 95000 परिवारों के बनेंगे हेल्थ कार्ड

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों के लिए आयुष्मान भारत स्कीम के तहत योजना बनाकर उसे क्रियान्वित किया है। जिसे गरीब परिवार के लोग कीडनी, हार्ट स्टंट और कैंसर जैसी लाइलाज बीमारियों का इलाज निशुल्क में करवा रहे हैं। गरीब परिवारों को रुपए की कमी से इलाज का के अभाव से नहीं रहने दिया जाएगा।

फरीदाबाद में इस योजना के तहत गरीब लोगो का होगा मुफ्त इलाज, 95000 परिवारों के बनेंगे हेल्थ कार्ड


उन्होंने कहा कि देश में 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगों के आयुष्मान भारत के कार्ड बनाए जा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि सरकार यह वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है। सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। इस अवसर पर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी सीएमओ डॉ विनय गुप्ता, आयुष्मान भारत के सहायक नोडल अधिकारी डॉ विशाल सहित अन्य जिला चिकित्सा चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।