अवैध नशा तहस्कर आया फरीदाबाद पुलिस की चपेट में , गिरफतार कर पुलिस ने निकाली सारी हवा

0
502
 अवैध नशा तहस्कर आया फरीदाबाद पुलिस की चपेट में , गिरफतार कर पुलिस ने निकाली सारी हवा

डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के द्वारा शहर में अपराधियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेंद्र की टीम ने अवैध नशा बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सूरज नायक उड़ीसा के गाजापत्ती जिले के गांव नालागढ़ का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर सेक्टर 17 के एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी को तलाश करने पर 3 किलो 790 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 17 में अवैध नशा तस्करी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अवैध नशा तहस्कर आया फरीदाबाद पुलिस की चपेट में , गिरफतार कर पुलिस ने निकाली सारी हवा



पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उड़ीसा से ट्रेन के माध्यम से फरीदाबाद में गांजा बेचने के लिए आया था। आरोपी उड़ीसा से गांजा ₹2000 प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद कर लाया था। जिसे वह फरीदाबाद में अधिक पैसे में बेच कर मुनाफा कमाना चाहता था।
पूछताछ के बाद आरोपी अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।