फरीदाबाद में सड़क निमार्ण कार्य के दौरान लोगो को नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी, यह निकाला उपाय

0
523
 फरीदाबाद में सड़क निमार्ण कार्य के दौरान लोगो को नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी, यह निकाला उपाय



फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के नाम से जाना जाता है अगर बात करें यहां पर सड़कों से लेकर स्ट्रीट लाइट तक की तो कुछ भी यहां पर स्मार्ट नहीं देखने को मिलेगा सभी सड़कें जर्जर पड़ी हुई है वही लोगों को आना जाना भी कहीं ना कहीं सड़कों की वजह से रुका हुआ है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग से बायपास की अहम कनेक्टिविटी वाली वाईएमसीए रोड कई दिनों से जर्जर पड़ी हुई थी उससे कई लोगों का आना जाना था लेकिन जर्जर होने के कारण लोग नहीं चल पा रहे थे।


लेकिन अब उस जर्जर सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। खास बात यह है की इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद भी वाहनों का आवागमन नहीं रोका जाएगा।पहले एक ओर की लेन बनेगी फिर दूसरी ओर का कार्य शुरू होगा।
पूरी होने के बाद दूसरी लेन पर काम शुरू किया जाएगा। अब ऐसा सभी सड़कों के निर्माण के वक्त किया जाएगा, ताकि वाहन चालक परेशान न हों। इसी महीने इस सड़क का काम शुरू होने की उम्मीद है।

फरीदाबाद में सड़क निमार्ण कार्य के दौरान लोगो को नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी, यह निकाला उपाय


मास्टर रोड के साथ साथ शहर की अन्य निर्माणधीन सड़कों का हाल जानने के लिए जनप्रतिनिधियों और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) अधिकारियों ने बुधवार को मौका मुआयना किया। इस दौरान फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव से विधायक राजेश नागर, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा व एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल व अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गरिमा मित्तल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


आपको बता दे की फरीदाबाद में कोर्ट रोड का भी कार्य चल रहा था तो अब उसकी एक लेन चली हो चुकी है।सेक्टर-11-12 को बांटने वाली कोर्ट रोड की एक लेन को वाहन चालकों के लिए खोल दिया गया है। यह सड़क भी राष्ट्रीय राजमार्ग को बाईपास से जोड़ती है। निर्माण की धीमी गति को लेकर स्थानीय विधायक नरेंद्र गुप्ता ने नाराजगी जाहिर की थी और ठेकेदार को फटकार लगाई थी।

फरीदाबाद में सड़क निमार्ण कार्य के दौरान लोगो को नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी, यह निकाला उपाय


अब राष्ट्रीय राजमार्ग से बाईपास की ओर जाते समय एक लेन चालू होने से वाहन चालकों को सहूलियत मिल गई है। इस लेन से सेक्टर की ओर जाने वाले सभी अवरोधक भी हटा दिए गए हैं। दूसरी लेन को तेजी से बनाया जाना शुरू कर दिया गया है।
सेक्टर-8 ईएसआइ अस्पताल के सामने जर्जर सड़क का निर्माण दो दिन में शुरू कराने का भी दावा अधिकारियों ने किया। यहां टिपरचंद शर्मा ने इस रोड की जर्जर हालत के बारे में अधिकारियों को बताया था।

सभी ने मौका मुआयना भी किया। इसके बाद वाईएमसीए यूनिवर्सिटी से लगते सेक्टर-7 व सेक्टर-8 की तरफ की लेन तैयार करवाई जाएगी। इस मुख्य रोड के बनने में करीब 2 से 3 महीने का वक्त लगेगा । सेक्टर-15ए-16ए को बांटने वाली सड़क का काम शुरू सेक्टर-15ए-16ए को बांटने वाली सड़क का निर्माण भी शुरू हो गया है

फरीदाबाद में सड़क निमार्ण कार्य के दौरान लोगो को नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी, यह निकाला उपाय

यह निर्माण सनफ्लैग चौक से लेबर चौक तक किया जा रहा है। इससे भी हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कई सड़कों की हालत खराब है। यहां पानी का छिड़काव होना चाहिए और मलबा डालकर गड्ढों को भरा जाना चाहिए। इस मौके पर ठेकेदार को भी बढि़या गुणवत्ता वाली निर्माण सामग्री प्रयोग करने की हिदायत दी।