टैक्स दें व्यापारी उस पर नाले की बदबू की ज़िम्मेदारी , प्रशासन मौन व्यापारी पूछे बदबू का जिम्मेदार कौन

0
287
 टैक्स दें व्यापारी उस पर नाले की बदबू की ज़िम्मेदारी , प्रशासन मौन व्यापारी पूछे बदबू का जिम्मेदार कौन

फरीदाबाद में जगह-जगह आपको सीवर के ढक्कन खुले हुए मिल जायेंगे। जिससे फरीदाबाद में गंदगी और पानी का प्रभाव बहुत बड़ा रहता है। काफी लोगों को आने-जाने में समस्याएं होती हैं बार-बार नगर निगम में शिकायत करने के बावजूद भी इस समस्या का समाधान नहीं निकल पाता।लोग काफी परेशान होते हैं पर ऐसी गंदगी में उन्हें लगातार आना जाना पड़ता है।


ऐसे ही बात कर एक जगह की जहां पर सीवर की वजह से गंदा पानी लगातार भरा रहता है और लोगों को काफी समस्या होती है। लोग कहीं आ जा नहीं सकते।सेक्टर 24 औद्योगिक क्षेत्र में सिविल लाइन के निर्माण कार्य को लेकर उद्योगपति ने सवाल उठाए हैं।
साथ ही ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की आवाज बुलंद की है।उद्योगपतियों ने इस बात को लेकर नाराजगी जताई है कि काम सही तरीके से नहीं हो रहा है।

टैक्स दें व्यापारी उस पर नाले की बदबू की ज़िम्मेदारी , प्रशासन मौन व्यापारी पूछे बदबू का जिम्मेदार कौन

सड़कों पर इधर-उधर मिट्टी जमा है। जो वायु प्रदूषण का कारण बन रही है। आते जाते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्लान नंबर 108 तथा 115 के आसपास कई जगह सीवर का पानी जमा है। सीवर के पाइप लाइन डालने के काम में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है।लगभग 1 महीने पहले सेक्टर में सिविल लाइन डाली जाने का काम शुरू किया गया था। ठेकेदार की ओर से काम संतोषजनक नहीं हो रहा था।


इस कारण 4 अप्रैल को फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने बैठक बुलाई थी। बैठक के अधीक्षण अभियंता राजीव शर्मा कार्यकारी अभियंता मनोज सैनी तथा ठेकेदार के साथ उद्योगपति सुनील गुलाटी, हरी राम गुप्ता, रमेश तथा राजकुमार मौजूद रहे।उद्योगपतियों ने काम में सुधार लाने पर जोर दिया था मगर अब तक ध्यान नहीं दिया गया था।

टैक्स दें व्यापारी उस पर नाले की बदबू की ज़िम्मेदारी , प्रशासन मौन व्यापारी पूछे बदबू का जिम्मेदार कौन


कई उद्योगपतियों ने बताया कि सीवर लाइन डालते समय गड्ढे की खुदाई करके पहले बेस तैयार किया जाता है। ताकि बाद में अगर कभी बारिश हो तो कोई दिक्कत ना हो मगर दिखने में आ रहा हैकि गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।


वहीं निर्वतमान उपमहापौर मन मोहन गर्ग ने बताया सेक्टर 24 औद्योगिक क्षेत्र की हालत ठीक नहीं है। दिन भर सड़कों पर मिट्टी होती रहती है।मैंने एचएसवीपी के प्रशासन जितेंद्र दहिया से इस बारे में शिकायत भी की है।ऐसे ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए।

टैक्स दें व्यापारी उस पर नाले की बदबू की ज़िम्मेदारी , प्रशासन मौन व्यापारी पूछे बदबू का जिम्मेदार कौन

जो गुणवत्ता के लिहाज से सही काम नहीं कर रहे हैं।
अधीक्षण अभियंता एचएसवीपी द्वारा बताया गया कि ऐसी शिकायत आई थी कि सिविल लाइन का कार्य सही नहीं हो रहा है। एक-दो दिन में औद्योगिक क्षेत्र में टीम को भेजा जाएगा कमियों को दूर कर आ जाएगा। उद्योगपतियों के अनुसार ही कार्य कराया जाएगा।