अगर आप भी चाहते है अपने बच्चे का ‘उज्जवल भविष्य’ तो फरीदाबाद के ये 5 स्कूल शिक्षा के मामले में है सबसे बेहतर

0
2138
 अगर आप भी चाहते है अपने बच्चे का ‘उज्जवल भविष्य’ तो फरीदाबाद के ये 5 स्कूल शिक्षा के मामले में है सबसे बेहतर

आज के समय में शिक्षा हर व्यक्ति के लिए बहुत ही जरूरी है। शिक्षा हर किसी के जीवन में उसकी पहली प्राथमिकता होती है। शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जिसके जरिए इंसान किसी भी मुश्किल को हल कर सकता है। माता पिता की सबसे बड़ी चिंता यही होती है की उसका बच्चा किसी अच्छे स्कूल में पढ़े और जीवन में एक अच्छा मुकाम हासिल करे।

अगर आपको भी यही चिंता है तो हम इस आर्टिकल में आपकी चिंता को दूर करने वाले वाले है। अगर आप भी चाहते है अपने बच्चे के लिए एक बेहतर स्कूल तो फरीदाबाद के ये 5 स्कूल है शिक्षा के मामले में सबसे बेहतर

1. APEEJAY SCHOOL FARIDABAD

Apeejay school faridabad एक coeducation स्कूल जो की cbsc affiliated है जिसे 1972 में एपीजे एजुकेशनल सोसायटी के द्वारा बनाया गया है। एपीजे स्कूल फरीदाबाद के टॉप स्कूलों में से एक है।

इस स्कूल का कैम्पस आर्किटेक्ट बहुत ही विशाल और अच्छी तरह से डिजाइन किया गया है जिसमे आधुनिक उपकरण के आर्ट क्लास रूम, डिजिटल लाइब्रेरी, साइंस लैब, रोबोटिक लैब, सॉफ्टवेयर और हाई बैंड इंटरनेट के साथ बायोटेक्नोलॉजी लैब शामिल है।

इसके अलावा आउटडोर और इंदौर खेलो के लिए कैम्पस में सुविधा भी उपलब्ध है। ये स्कूल सहशिक्षा गतिविधियों के जरिए बच्चे के सम्पूर्ण विकास पर जोर देता है।

Address: sec 15 faridabad
Email- school.ssg.fbd@apeejay.edu Website:-www.apeejay.edu/ faridabad

अगर आप भी चाहते है अपने बच्चे का 'उज्जवल भविष्य' तो फरीदाबाद के ये 5 स्कूल शिक्षा के मामले में है सबसे बेहतर

2. MANAV RACHNA INTERNATIONAl SCHOOL

Manav rachna international school एक co.ed school हैं जिसे 1983 में बनाया गया है। ये स्कूल बच्चे के शारीरिक, मानसिक, और भावनात्मक विकास पर जोर देता है।

साथ ही इस स्कूल के कैंपस में टेक्नो प्लांट्स लैब,मानव रचना स्पोर्ट्स एकेडमी,डिजिटल क्लासरूम और ट्रांसपोर्ट की सुविधा शामिल है। अगर आप अपने बच्चे का भविष्य बेहतर बनाना चाहते है तो ये स्कूल एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

Address:- sec 14 faridabad
Email:- counsellor.mris14@mris.edu.in

Website:- www.mris.edu.in/faridabad

अगर आप भी चाहते है अपने बच्चे का 'उज्जवल भविष्य' तो फरीदाबाद के ये 5 स्कूल शिक्षा के मामले में है सबसे बेहतर

3. DELHI PUBLIC SCHOOL

Delhi Public School का नाम तो पूरे देश में मशहूर है। Delhi Public School देश के सबसे अच्छे स्कूलों में से एक माना जाता है। दिल्ली पब्लिक स्कूल की शुरुवात 1955 में दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसायटी के द्वारा की गई थी।

8 acres मे फैला ये कैम्पस बच्चो को स्पोर्ट्स फैसिलिटीज, ओपन एयर थिएटर, कैंटीन,खेलने का मैदान, होस्टल, स्टूडेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम डिपार्टमेंट जैसी सुविधाए प्रदान करता है। इसके अलावा ये अपने स्कूल के बच्चो को ट्रांपोर्ट की सुविधा भी देता है।

Address:- sector 19, mathura road, faridbabad
Email:- info@dpsfsis.com website:-www.dpsfaridabad.in

अगर आप भी चाहते है अपने बच्चे का 'उज्जवल भविष्य' तो फरीदाबाद के ये 5 स्कूल शिक्षा के मामले में है सबसे बेहतर

4. SHRI RAM MILLENIUM SCHOOL

फ़रीदाबाद का Shri Ram millenium school फरीदाबाद का सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कूल माना जाता है। यह स्कूल एक सीनियर सैकंडरी स्कूल है जो cbse affilated है जिसे 2012 में स्थापित किया गया है। साथ ही यह इंग्लिश मीडियम स्कूल है। इस स्कूल में pre नर्सरी से लेकर 12वी कक्षाओं तक के बच्चो को पढ़ाया जाता है।

Address:- sec 81 faridabad
Email:-info.fbd@tsmschools.com

Website:- www.tsms.org.in

अगर आप भी चाहते है अपने बच्चे का 'उज्जवल भविष्य' तो फरीदाबाद के ये 5 स्कूल शिक्षा के मामले में है सबसे बेहतर

5. SHIV NADAR SCHOOL

Shiv Nadar school जो की sns के नाम से भी जाना जाता है बेहतर शिक्षा संस्थाओं में से एक है। यह एक cbse affilated स्कूल है जिससे 2015 में बच्चो की बेहतर शिक्षा के लिए बनाया गया है। यहां आपके बच्चे को स्विमिंग पूल, इंदौर स्पोर्ट्स, लाइब्रेरी,डांस रूम,म्यूजिक रूम, जिम्नेशियम,ट्रांसपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

Address:- sector 82 faridabad
Email: – faridabad@sns.edu.in

Website:- shivnadarschool.edu.in

अगर आप भी चाहते है अपने बच्चे का 'उज्जवल भविष्य' तो फरीदाबाद के ये 5 स्कूल शिक्षा के मामले में है सबसे बेहतर


अगर आप को भी अपने बच्चे को किसी अच्छे स्कूल में पढ़ना चाहते है तो फरीदाबाद के ये 5 स्कूल जो की शिक्षा के मामले में सबसे बेहतर है आपके बच्चे के भविष्य के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते है।