IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे सवाल, जिनके जवाब को सोचने में आपको दौड़ाने होंगे अपने दिमाग के घोड़े

0
1193
 IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे सवाल, जिनके जवाब को सोचने में आपको दौड़ाने होंगे अपने दिमाग के घोड़े

UPSC की परीक्षा एक ऐसी परीक्षा है जिसे लेकर अक्सर हमारे देश के युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। देश के बहुत से युवा इस परीक्षा के लिए दिन-रात मेहनत करते है क्यों कि ये परीक्षा भारत देश की सबसे ज्यादा कठिन परीक्षा होती है जिसमे तीन चरण होते है प्रीलिम्स एक्जाम, मेन्स एक्जाम और इंटरव्यू।

इन तीन चरणों में से इसका अंतिम चरण यानि की इंटरव्यू राउंड बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि इसमें कैंडिडेट से कभी-कभी किताबी नहीं बल्कि दिमागी सवाल पूछे जाते है और आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ सवाल जवाब लेकर आये है तो आइए देखते है आखिर क्या है वो दिमागी सवाल।

IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे सवाल, जिनके जवाब को सोचने में आपको दौड़ाने होंगे अपने दिमाग के घोड़े

सवाल : रूस में साइबेरिया पूरे विश्व में किस लिए प्रसिद्ध है?
जवाब : इसकी अत्यधिक ठण्डी जलवायु के लिए

सवाल : पृथ्वी पर सबसे बड़ा वृत्त है?
जवाब : भूमध्य रेखा

सवाल : किस भारतीय नेता को “भारत का लौह पुरुष” के नाम से जाना जाता है?
जवाब : श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल

सवाल : कन्याकुमारी में रॉक मेमोरियल (शैल स्मारक) को किसकी स्मृति में समर्पित किया गया?
जवाब : स्वामी विवेकानन्द

सवाल : प्रसिद्ध उद्दरण ‘सरकार जनता की, जनता द्वारा, जनता के लिए’ किसने दिया था?
जवाब : अब्राहम लिंकन

IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे सवाल, जिनके जवाब को सोचने में आपको दौड़ाने होंगे अपने दिमाग के घोड़े

सवाल : किस राष्ट्रपति के निर्वाचन के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी?
जवाब : वी.वी. गिरी

सवाल : उस राष्ट्रपति का नाम क्या था जो एक चुनाव में हार गए और फिर बाद में निर्विरोध चुने गए?
जवाब : नीलम संजीव रेड्डी

सवाल : भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि राष्ट्रपति भारत का राष्ट्राध्यक्ष है?
जवाब : अनुच्छेद 52

सवाल : भारत का प्रथम नागिरक किसे कहा जाता है?
जवाब : राष्ट्रपति

सवाल : भारत की समस्त कार्यपालिका शक्तियां किसमें निहित है?
जवाब : राष्ट्रपति

सवाल : भारत के राष्ट्रपति पद की योग्यता क्या होनी चाहिए?
जवाब : संविधान के अनुच्छेद 58 के अनुसार कोई भी व्यक्ति तभी राष्ट्रपति बन सकता है जब वह-
भारत का नागिरक हो ।

सवाल : संविधान के किस अनुच्छेद ने राष्ट्रपति को आपातकाल लागू करने की शक्तियां दी हैं ?
जवाब : अनुच्छेद 352, अनुच्छेद 356 और अनुच्छेद 360 ।

सवाल : संसद के स्थगन के समय भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी कर सकता है?
जवाब : अनुच्छेद 123

IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे सवाल, जिनके जवाब को सोचने में आपको दौड़ाने होंगे अपने दिमाग के घोड़े

सवाल : मृत्युदंड की सजा को माफ करने की शक्ति राष्ट्रपति को संविधान के किस अनुच्छेद से मिलती है?
जवाब : अनुच्छेद 72


सवाल : किस विधेयक को पेश करने से पहले राष्ट्रपति की अनुमति जरूरी होती है?
जवाब : धन विधेयक

सवाल : संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति किसी सार्वजनिक महत्व के प्रश्न पर उच्चतम न्यायालय से परामर्श ले सकता है, लेकिन वह यह परामर्श मानने के लिए बाध्य नहीं है ।
जवाब : अनुच्छेद 143

सवाल : राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितना निर्धारित किया गया है?
जवाब : दो लाख रुपए (आयकर से मुक्त)

सवाल : संसद के सत्र आहूत करने और सत्रावसान करने की जिम्मेदारी किसे दी गई है?
जवाब : राष्ट्रपति, वो लोकसभा का प्रथम सत्र संबोधित करता है। संयुक्त अधिवेशन बुलाकर अभिभाषण दे सकता है।

सवाल : ऐसा कौन सा जवाब है जिसका जवाब कभी “हां” में नहीं दिया जा सकता?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है “क्या आप सोए हुए हैं?”

IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ऐसे सवाल, जिनके जवाब को सोचने में आपको दौड़ाने होंगे अपने दिमाग के घोड़े

सवाल : किसका दिल 1 मिनट में 156 बार धड़का है
जवाब :नील आर्मस्ट्रांग का दिल 1 मिनट में 156 बार धड़का है जब वह चंद्रमा पर अपना पैर पहली बार रखे थे तब ऐसा हुआ।

सवाल : वह क्या है जो खेत में पैदा हो तो सब कोई खाता है, मगर घर में पैदा हो तो घर को ही खा जाता है?

जवाब : इसका जवाब है फूट क्योंकि फूट अगर खेतों में उपजे तो हर कोई इसके जायके का मुरीद हो जाता है पर यदि फूट घर में हो जाए तो घर का सुख चैन लुट जाता है