हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, फरीदाबाद के लोगो को 6 महीने तक मिलेगा 10रू प्रति किलो राशन

0
1090
 हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, फरीदाबाद के लोगो को 6 महीने तक मिलेगा 10रू प्रति किलो राशन


कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार एवं केंद्र सरकार की तरफ से मिलकर गरीब लोगों को प्रति व्यक्ति 10 किलो राशन अगले 6 महीने तक दिया जाना है। यदि कोई डिपो होल्डर यह राशन पूरी मात्रा में नहीं दे रहा है, तो इसकी शिकायत आप विधायक एवं सरकार में परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा के फोन नंबर 9811556272, बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद के फोन नंबर 9540334300 एवं जिला खाद्य एवं आपूर्ति आधिकारी विनलेश सहरावत के फोन नंबर +91 89201 67905 पर तुरंत कर सकते है। डिपो होल्डर के खिलाफ निश्चीत तौर पर करवाई की जाएगी।

हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, फरीदाबाद के लोगो को 6 महीने तक मिलेगा 10रू प्रति किलो राशन