फरीदाबाद में कही बूंद बूंद को तरस रहे है लोग तो कही हो रहा है लाखो लीटर पानी बर्बाद, आखिर कब सुधरेंगे हालात

0
512
 फरीदाबाद में कही बूंद बूंद को तरस रहे है लोग तो कही हो रहा है लाखो लीटर पानी बर्बाद, आखिर कब सुधरेंगे हालात


आपने अक्सर लोगो से पानी की समस्याओं के बारे में सुना होगा। पानी की किल्लत और कमी आज आम बात हो गई है। देश भर में ऐसे कई शहर है, जिनके इलाको में लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे है। ऐसी ही फरीदाबाद से एक और पानी की समस्या सामने आई है।


फरिदाबाद के सेक्टर-21ए डब्ल्यूसीआर(WCR) के 500, 600 और 700 नंबर वाली पाकेट में पानी नहीं पहुंच रहा है। 21ए डब्ल्यूसीआरए के प्रधान गजराज नागर ने बताया की पानी के लीक होने की वजह से पानी का सारा दबाव बूस्टर के अंदर ही रह जाता है। नगर निगम में इसकी लिखित व मौखिक रूप से कई बार शिकायत दर्ज की जा चुकी है।

फरीदाबाद में कही बूंद बूंद को तरस रहे है लोग तो कही हो रहा है लाखो लीटर पानी बर्बाद, आखिर कब सुधरेंगे हालात

नगर निगम के जेई कुशल व एसडीओ अमित कुमार को कई बार फोन किया, लेकिन समाधान नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि पंप की रबड़ कटी हुई है, जिसकी वजह से पानी लीक हो रहा है।

फरीदाबाद में कही बूंद बूंद को तरस रहे है लोग तो कही हो रहा है लाखो लीटर पानी बर्बाद, आखिर कब सुधरेंगे हालात

इसमें अधिक खर्चा नहीं आएगा, जीसके बावजूद भी इसे सही नही किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बूस्टर पर मशीनरी की कई साल से मरम्मत नहीं की गई है। नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता कुशल ने बताया कि पंप की रबड़ कई बार बदलवाई है, लेकिन वह बार-बार टूट जाती है।

फरीदाबाद में कही बूंद बूंद को तरस रहे है लोग तो कही हो रहा है लाखो लीटर पानी बर्बाद, आखिर कब सुधरेंगे हालात

इसका जल्द स्थाई समाधान करा दिया जाएगा। शहर में पानी की मांग व आपूर्ति में करीब 100 एमएलडी(MLD) का अंतर है। यदि अधिकारी पूरी सतर्कता से काम करें तो काफी हद तक सुधार हो सकता है।

फरीदाबाद में कही बूंद बूंद को तरस रहे है लोग तो कही हो रहा है लाखो लीटर पानी बर्बाद, आखिर कब सुधरेंगे हालात


नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही की वजह से रोज लाखों लीटर पानी बर्बाद भी हो रहा है। अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। शिकायत और फोन करने के बावजूद सुनवाई नहीं हो पा रही है। बूस्टर से पानी पाइप लाइन में भेजने के लिए जैसे ही पंप चालू होते हैं तो पंप लीक होने लगता है। इससे न केवल पानी की बर्बादी हो रही है, बल्कि सैकड़ों घरों में पूरे दबाव के साथ पानी नहीं पहुंच पा रहा है।