आम आदमी पर पड़ी मंहगाई की मार, फरीदाबाद में जानिए कितना हुआ ऑटो का किराया

0
592
 आम आदमी पर पड़ी मंहगाई की मार, फरीदाबाद में जानिए कितना हुआ ऑटो का किराया



सीएनजी महंगी होने के कारण ऑटो चालको ने न्यूनतम किराया ₹10 से बढ़ाकर ₹20 कर दिया है। एवं ऑटो पर मूल्य का स्टीकर तक लगा दिया है। इससे सवारियों के बजट पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है।एसजीएम नगर की पूजा नाम की एक छात्रा ने अपनी परेशानी को बयां करते हुए बताया कि वह प्रतिदिन नेहरू कॉलेज सेक्टर 16A में पढ़ने जाती है।

पहले वह अपने निवास स्थान से कॉलेज तक का किराया केवल ₹20 देती थी परंतु अब उनको ₹40 देने पड़ रहे हैं। जिससे उनकी जेब पर काफी गहरा असर पढ़ रहा है। आपको बता दे की हरियाणा को औद्योगिक नगर बताया जाता है यहां पर प्रतिदिन लोग उद्योग स्थल तक जाने के लिए ऑटो का प्रयोग अधिकतर करते हैं जिसके कारण उनको मजबूरन उस स्थान तक समय पर पहुंचने के लिए मनमाने रुपए देने पड़ रहे हैं।

आम आदमी पर पड़ी मंहगाई की मार, फरीदाबाद में जानिए कितना हुआ ऑटो का किराया

जैसा कि आप जानते हैं यहां पर उद्योग नगर 5 कॉलेज और जेसी बोस यूनिवर्सिटी समेत कई निजी शिक्षण संस्थान है इसमें हजारों की संख्या में छात्र रोजाना निजी वाहनों से भी पढ़ने के लिए जाते हैं वहीं करीब 24000 के आसपास छात्रा है । करीब छह लाख के आसपास कामगार है ।ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को कंपनी एवं कॉलेज तक पहुंचने के लिए ऑटो का सहारा लेना पड़ता है ।

आम आदमी पर पड़ी मंहगाई की मार, फरीदाबाद में जानिए कितना हुआ ऑटो का किराया

लोगों ने बताया कि पहले एक जगह से दूसरी जगह तक जाने का किराया मात्र ₹10 था परंतु अब उनको दुगना देना पड़ रहा है।छात्राओं का कहना है ।कि शहर में सिटी बस भी नहीं है। ऐसे में उन छात्राओं का खर्चा भी बढ़ गया है ।वही पेट्रोल एवं डीजल के साथ-साथ दिन प्रतिदिन सीएनजी के दर बढ़ते ही जा रहे हैं ।

आम आदमी पर पड़ी मंहगाई की मार, फरीदाबाद में जानिए कितना हुआ ऑटो का किराया

शुक्रवार को फिर से सीएनजी के रेट फिर ₹1 की बढ़ोतरी हुई है ।अब सीएनजी करीब ₹80 तक पहुंच गई है ।ऐसे में ऑटो चालकों को परेशानी हो रही है ।और उनको मजबूरन किराया बढ़ाना पड़ रहा है।