हरियाणा के युवाओं के लिए एक खुशखबरी है | प्रदश में अब 75 फीसदी आरक्षण के साथ युवा अपनी कुशलता के सहारे प्रदेश की इंडस्ट्री में काम कर सकेंगे | सोमवार को हुई हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में कई अहम निर्णय लिए गए हैं । सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इस दौरान उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष एक अहम मसौदा पेश किया है। इस मसौदे में हरियाणा के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव रखा गया।
प्रदेश का युवा कोई बेरोजगार न रहे इसके लिए हरियाणा कैबिनेट ने इसे सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अब विधानसभा में ‘हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार अध्यादेश, 2020’ रखेगी। यहां पास होने के बाद राज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति तक मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
हरियाणा सरकार ने कोरोना से लड़ाई के बीच आत्मनिर्भर बनने का खाका खींच लिया है। नए उद्योगों की स्थापना और आत्मनिर्भर भारत अभियान का फायदा उठाने की पूरी तैयारी है। केंद्र सरकार के चार लाख करोड़ के पैकेज में से आत्मनिर्भर हरियाणा के लिए 20 हजार करोड़ लाने की योजना है। इसके तहत एमएसएमई को बढ़ावा दिया जाएगा।
मनोहर सरकार ने जो मसौदा तैयार किया है उसके अनुसार अध्यादेश के लागू होने के बाद प्रदेश में स्थित सभी प्राइवेट कंपनियों, सोसायटियों, ट्रस्टों, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप फर्मों, पार्टनरशिप फर्मों आदि में 50 हजार रुपए प्रतिमाह से कम वेतन वाली 75% नौकरी हरियाणा के युवाओं को देनी होगी। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नौकरी देने वाले के पास एक जिले से केवल 10 % स्थानीय युवाओं की भर्ती का विकल्प होगा। यदि उद्योग की किसी विशेष प्रकार का है और उसके अनुसार युवा नहीं मिलते हैं तो छूट खंड का भी प्रावधान होगा।
Written By – Om Sethi
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…