फरीदाबाद में भी बनने जा रही है बंजारा मार्केट, जाने क्या होगा खास

जब भी हम किसी को शॉपिंग करनी होती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में दिल्ली का नाम आता है।  दिल्ली भारत की एकमात्र ऐसी जगह है जहां पर लोगों को बहुत अच्छी शॉपिंग करने को मिलती है। फिर चाहे वह लाजपत नगर की मार्केट हो, जनपद की मार्केट, सरोजनी नगर की मार्केट तो फेमस ही है।

उसके साथ चांदनी चौक, करोल बाग, यहां के कपड़ों से लेकर फुटवेयर और घरेलू सामान तक बहुत सादा किफायती दामों पर लोगों को मिलते हैं। कम दाम के बावजूद भी दुकानदार क्वालिटी की गारंटी देते हैं। लेकिन अगर बात करें होम डेकोर के सामान की तो उसके लिए आपको हो सकता है कि दिल्ली की गलियों में घूमना पड़ेगा।

लेकिन आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आपकी उस तलाश को भी खत्म करने वाले हैं। बता दें गुरुग्राम के बंजारा मार्केट में आपको होम डेकोर के आइटम बहुत अच्छे दामों में मिलेंगे। यहां पर घर की सजावट से जुड़े सामान बहुत ही कम कीमत में मिलने वाले हैं। अगर आप इस मार्केट में जाना चाहते हैं तो हम आपको इस मार्केट से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में बताएंगे, जो शायद आपको ना पता हो।

बता दे, बंजारा मार्केट जो है वह 1990 के दशक में राजस्थान के नोमेडिक ट्राइब्स लोहारों द्वारा स्थापित किया गया था। सेक्टर 56 में स्थित इस बाजार में पहले बहुत छोटी-छोटी दुकानें थी। लेकिन अब यह एक बहुत ही बड़ा बाजार लगता है। होम डेकोर के मामले में यह दिल्ली का सबसे पुराना और किफायती मार्केट है।

बंजारा मार्केट अपने हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट और हैंडीक्राफ्ट ज्वेलरी के लिए जाना जाता है। यहां से आप बहुत सस्ते और शानदार सामान और ज्वेलरी खरीद सकते हैं। इन आइटम्स को देखकर किसी के लिए इनकी कीमत का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है।

यह जानकर तो आप हैरान ही हो जाएंगे कि यहां हर दुकानदार की हर दिन 4000 से लेकर ₹40000 तक की बिक्री होती है। यह भारत के लोगों की औसत आय से कहीं ज्यादा है।

मजेदार बात यह है कि यह मार्केट हफ्ते के सातों दिन खुली रहती है। इसलिए आप यहां कभी भी आ जा सकते हैं। खासतौर से शुक्रवार, शनिवार और रविवार को इस मार्केट में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इन तीनों दिन यहां पर बहुत ज्यादा भीड़ होती है।

आपको बता दें, अब यह मार्केट फरीदाबाद में भी बनने जा रही है सेक्टर 81 में इसकी ओपनिंग 1 मई से हो जाएगी। यहां पर भी सभी वही चीजें मिलने वाली है। एक तरीके से यह मिनी सूरजकुंड कहलाएगा। यह मार्केट बहुत ही सुंदर और अच्छी बनेगी।

Kunal Bhati

Recent Posts

भाजपा के जुमले इस चुनाव में नहीं चल रहे हैं: NIT विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री…

9 hours ago

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago