जैसा की आप सभी जानते है कि फरीदाबाद एक इंडस्ट्रियल सिटी है लेकिन स्ट्रीट फूड के मामले में भी फरीदाबाद काफी आगे बढ़ चुका है। फरीदाबाद का स्ट्रीट फूड आज के टाइम पर दिल्ली के स्ट्रीट फूड को बराबर की टक्कर दे रहा है।
आज के टाइम में ऐसा कोई इंसान नही होगा जिसे स्ट्रीट फूड ना पसंद हो। चाहे आपका मूड ऑफ हो या दोस्तो के साथ खाते हुए गपशप करनी हो उसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है स्ट्रीट फूड. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे फरीदाबाद के ऐसे 5 स्ट्रीट फूड प्वाइंट जिनका स्वाद चखना आपके लिए है बहुत जरूरी है।
चाहें छोटे बच्चे हो या फिर बड़े चाट सभी का ऑल टाइम फेवरेट फूड है। ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जिन्हें चाट पसंद ना हो।
अगर आप भी चाट के दीवानों की लिस्ट में शामिल हैं तो संगम चाट भंडार आपके लिए मस्ट विजिट प्लेस है। संगम चाट भंडार में आपको छोले टिक्की, गोलगप्पे, भल्ला, पापड़ी और भीं स्वादिष्ट चीज खाने को मिलेंगी।
ये आपकी चाट को स्वादिष्ट तो बनाते ही है,साथ ही साफ सफाई का भी खास ध्यान रखते है। अगर आप संगम चाट भंडार जाने का सोच रहे है तो वहां की स्पेशल ब्रेड टिक्की खाना ना भूलें।
SPECIALITY: Chaat And Special bread tikki
ADDRESS: Huda market, Shop no 186 Sector 14 , faridabad
TIMING: 4pm to 10pm
जब भी हम कही बाहर होते है और हमे भूख लगी होती है तो हम ऐसी चीज के बारे में सोचते है जो खाने में अच्छी हो और जिससे पेट भी भर जाए। वह चीज हम भारतीयों के लिए है छोले भटूरे।
हम लोगो के लिए छोले भटूरे सिर्फ एक स्ट्रीट फूड ही नही बल्कि एक फीलिंग है। अगर आप फरीदाबाद में इसी इसी फीलिंग का मजा उठाना चाहते है तो बाबू के देसी घी से बने छोले भटूरे जो की बल्लभगढ़ में है आपके लिए सही जगह है।
बाबू के देसी घी के छोले भटूरे खाने में बहुत ही हल्के और पचाने में बहुत ही आसान होते है। साथ ही इनके छोले को तरह तरह के मसाले से बनाया जाता है जो खाने में चटपटे और स्वादिष्ट होते है।
बाबू के छोले भटूरे फरीदाबाद में इतने फेमस है की सिर्फ 3 घंटो में इनके सारे छोले भटूरे खत्म हो जाते है। अगर आप छोले भटूरो के शौकीन है तो बाबू के देसी घी से बने छोले भटूरे जरूर ट्राई करे।
SPECIATY: Desi Ghee Ke Chole bhature
ADDRESS: Ballabhgar Main Market, Near Agrawal Public School
TIMING: 9am to 12 pm
कचोरी खाना तो लगभग हर किसी को पसंद ही होता है। अगर आपको भी सुबह के नास्ते में कचोरी खाने का मन हो तो फरीदाबाद के गुड्डू कचोरी वाले की गरम और करारी कचोरिया जरूरी खाए।
यहां पर आपको सिर्फ 20 रुपए में खस्ता कचोरी के साथ आलू की सब्जी का स्वाद चखने को मिलेगा। इसके अलावा कचोरियों के साथ आप लस्सी का भी मजा उठा सकते है।
फ़रीदाबाद में यह कचोरी की दुकान काफी पुरानी है।इसके अनोखे स्वाद के चलते आज भी लोग दूर दूर से गुड्डू कचोरी वाले के यहां कचोरी खाने आते है। एक बार आप भी इन कचोरियो का स्वाद जरूर चख कर देखे।
SPECIALITY: Khasta Kachori
ADDRESS: 13/7 Main Bazaar Road,Bhoor Colony, Sector 18A, Faridabad
TIMING: 7am to 3:30 pm
4. PADAM PAKODE WALA
बारिश का मौसम हो या घर में मेहमान आए हो चाय के साथ पकौड़ों का कॉम्बिनेशन तो हर घर में देखने को मिलता है यही वजह है की पकौड़े हम सभी के फेवरेट होते है।
इन्ही फेवरेट पकौड़ों का स्वाद आपको फरीदाबाद के पदम पकौड़े वाले के यहां चखने को मिलेगा। पदम पकौड़े वाले के पकोड़े फरीदाबाद के लोगो की फेवरेट स्ट्रीट फूड में से एक है।
यहां के पकोड़े की मेनु में आलू गोभी,प्याज, पालक, दाल, पनीर के पकोड़े शामिल है। अगर आपको शाम के वक्त अच्छे मौसम में पकोड़े खाने का मन हो तो पदम पकौड़े वाले के यहां जाना बिल्कुल न भूले।
SPECIALITY: 50 Types of pakode
ADDRESS: One 93 Near Phawra Singh Chawk,NIT Faridabad
TIMING: 8:30 am to 8pm
इनके तो नाम में ही मशहूर शामिल है तो आप अंदाजा लगा सकते है की फरीदाबाद में हेमराज के कुल्चे कितने मशहूर होंगे।
आस पास इतना कंपीटीशन होने के बावजूद भी लोकल लोगो को यहां के छोले कुल्चे ज्यादा पसंद आते है क्योंकि हेमराज के कुल्चो की बात ही अलग है।
यहां के कुल्चे बहुत सॉफ्ट और यम्मी होते हैं जिसे वह चटपटे छोले के साथ सर्व करते है। अगर आप सुबह का ब्रेकफास्ट करना चाहते है तो हेमराज के कुल्चे जरूर ट्राई करे।
SPECIALITY: Spicy Chole kulche ADDRESS: Neelam Chowk, NIT Faridabad
TIMING: 9 am to 4:15 pm
अगर आप भी किसी अच्छे स्ट्रीट फूड की तलाश में है जो की खाने में टेस्टी हो और साथ में पॉकेट फ्रेंडली भी तो फरीदाबाद की ये 5 जगहें आपके लिए अच्छे स्ट्रीट फूड प्वाइंट हो सकते है तो इन जगहों पर जरूर जाए और यम्मी-यम्मी स्ट्रीट फूड का मजा उठाए। आगर आपको फरीदाबाद में ऐसे ही यम्मी और टेस्टी फूड प्वाइंट के बारे में पता है तो हमे कॉमेंट में जरूर बताएं और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करना ना भूलें।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…