नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार को ड्रा निकालकर वार्ड आरक्षित किये गए। जिसमे नगर निगम के कुल 45 वार्ड में से 13 वार्ड महिला, 5 वार्ड अनुसूचित जाति, 2 वार्ड पिछड़ा वर्ग और 25 वार्ड सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किये गए है। उपायुक्त जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में वार्डबन्दी कमेटी ने इस प्रोसेस को पूरा किया।
नई वार्ड बंदी का वादा कई वार किए गए आरक्षित एससी के लिए 5 वार्ड रिज़र्व इनमें वार्ड नंबर 2,12,14,18 और 32 है। इनमें वार्ड नंबर 12 और 18 एससी महिला के लिए आरक्षित जबकि वार्ड नंबर 5 और 33 बैकवर्ड क्लास के लिए आरक्षित। कुल 45 वार्डों में 13 वार्ड महिलाओं के लिए बाकी 25 वार्ड सामान्य घोषित किए गए। डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र यादव और एडहॉक कमेटी की बैठक में निकाला गया
ड्रा वार्ड बंदी समिति की सदस्यों में निवर्तमान महापौर सुमन बाला, निवर्तमान पार्षदों में धनेश अदलखा, ममता चौधरी व उमा सैनी की उपस्थिति में निकले ड्रा में वार्ड नंबर 2, 12, 14, 18 और 32 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होगा। इसमें वार्ड नंबर 12 व 18 अनुसूचित जाति की महिला के आरक्षित वार्ड होगा।
नगर निगम फरीदाबाद के पिछले चुनाव 8 जनवरी-2017 को हुए थे।
इसमें भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों का बहुमत था और अनुसूचित जाति की महिला के लिए महापौर का पद आरक्षित होने के चलते वार्ड-12 से निर्वाचित घोषित हुई सुमन बाला को महापौर चुना गया था। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पुत्र व तब वार्ड नंबर 27 से पार्षद चुने गए देवेंद्र चौधरी को वरिष्ठ उपमहापौर व वार्ड नंबर-32 से पार्षद चुने गए मनमोहन गर्ग को उपमहापौर चुना गया था।
इस तरह मौजूदा सदन का कार्यकाल समाप्त हुए दो महीने से अधिक हो चुके हैं, पर 24 गांवों को नगर निगम में शामिल करने के बाद वार्ड बंदी नए सिरे से हुई और फिर वार्ड संख्या 40 से बढ़ कर 45 कर दी गई। इन कारणों से चुनाव में देरी हुई और अब नए सिरे से वार्ड का ड्रा निकलने के बाद निगम चुनाव को गति मिलेगी। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि चुनाव कब होंगे, पर एक तरह से वार्ड के ड्रा निकलने के बाद पार्षद बनने के इच्छुक नेता अपनी चुनावी तैयारियों को सही मायने में अब गति देंगे।
इस बार चुनाव की खास बात यह भी होगी कि महापौर का चुनाव सीधे रूप से होगा, यानी नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदाता ही महापौर के लिए वोट डाल कर उनका चुनाव करेंगे। जबकि इससे पहले वर्ष 1994 में जब से फरीदाबाद मिश्रित प्रशासन को भंग कर फरीदाबाद नगर निगम अस्तित्व में आया है, तब से महापौर का चुनाव चुने हुए पार्षद ही अपने बीच में से करते आए हैं। सूबेदार सुमन को नगर निगम के पहले महापौर होने का गौरव हासिल है।
वहीं, बाकी 40 वार्डों में से 13 वार्ड सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे, इनमें वार्ड नंबर 3, 4, 9, 17, 19, 22, 23, 26, 27, 37, 38, 44 और 45 नंबर वार्ड शामिल हैं। वार्ड नंबर-5 और 33 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होंगे। बाकी वार्ड सामान्य वर्ग के लिए है यानी उसमें कोई भी व्यक्ति या महिला निगम चुनाव के लिए अपना भाग्य आजमा सकता है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…