फरीदाबाद में हुई अजीबो गरीब वारदात, ना आवेदन, ना क्रैडिट कार्ड फिर भी बिल 3 लाख

0
500
 फरीदाबाद में हुई अजीबो गरीब वारदात, ना आवेदन, ना क्रैडिट कार्ड फिर भी बिल 3 लाख

एक कहावत तो सुनी होगी की “खाया पिया कुछ नही गिलास तोड़ा बारहआना” आपने कई तरीके से ठगी से सुनी होगी लेकिन यह ठगी पहली बार सुनी होगी । आज ऐसी ही एक ठगी के बारे में बताने वाले है जिसमे एक व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड ना होने बाबजूद भी उसके पास तीन लाख रूपए का बिल आया है

फरीदाबाद के सैक्टर 15 के रहने वाले एक युवक का बिना आवेदन किए क्रेडिट कार्ड बन गया और उस कार्ड से जमकर खरीददारी भी की गई और नगदी भी निकाली गई ।लेकिन इस युवक को भनक भी नही लगी ।

फरीदाबाद में हुई अजीबो गरीब वारदात, ना आवेदन, ना क्रैडिट कार्ड फिर भी बिल 3 लाख

युवक के पास जब क्रेडिट कार्ड का तीन लाख रुपये का बिला आया तो उसे मालूम हुआ कि उसके नाम पर क्रेडिट कार्ड बना है। युवक की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

फरीदाबाद में हुई अजीबो गरीब वारदात, ना आवेदन, ना क्रैडिट कार्ड फिर भी बिल 3 लाख

इस युवक का नाम विक्रांत सिंह है और यह सैक्टर 15 का निवासी है विक्रांत ने पुलिस को बताया कि 28 मार्च को उनके पास 3 लाख का क्रेडिट कार्ड का बिल आया है यह बिल कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से उनके पास भेजा था । जब बिल विक्रांत के पास आया तो उनको यकीन नही हुआ क्योंकि न तो इस बिल से उसका कोई संबंध था ना ही कार्ड से ।

फरीदाबाद में हुई अजीबो गरीब वारदात, ना आवेदन, ना क्रैडिट कार्ड फिर भी बिल 3 लाख

सबसे अजीब बात यह है की उनका कोई अकाउंट ही नही है कोटक महिंद्रा में और नाही उन्होंने क्रेडिट का आवदेन किया है उन्होंने बोला देखा तो मालूम हुआ कि उनके नाम पर बने क्रेडिट कार्ड से चण्डीगढ़, सोनीपत, और करनाल में शॉपिंग की गई है

फरीदाबाद में हुई अजीबो गरीब वारदात, ना आवेदन, ना क्रैडिट कार्ड फिर भी बिल 3 लाख

वहीं नकद रुपयों की भी निकासी हुई। उनका अनुमान है कि किसी ने उनके कागजों में हेर-फेर कर यह क्रेडिट कार्ड बनवाया है। उन्होंने इस संबंध में बैंक जाकर भी शिकायत दी, मगर कोई बात नहीं बनी। इसके बाद उन्होंने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।