अब फरीदाबाद में लोगो को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना होगा अनिवार्य, नही तो भरना होगा 500रु का जुर्माना

0
379
 अब फरीदाबाद में लोगो को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना होगा अनिवार्य, नही तो भरना होगा 500रु का जुर्माना

जिलाधीश जितेन्द्र यादव ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। जिलाधीश जितेन्द्र यादव ने कहा कि कोरोना के केस बढ़ने के मद्देनजर सरकार ने एहतियाती कदम फिर से लागू किया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

जिलाधीश जितेन्द्र यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार पिछले कुछ दिनों में कोविड पॉजिटिव मामलों की वृद्धि को देखते हुए महामारी रोग अधिनियम 1897 के प्रावधान के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला फरीदाबाद में यह दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं।

अब फरीदाबाद में लोगो को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना होगा अनिवार्य, नही तो भरना होगा 500रु का जुर्माना



जिलाधीश जितेन्द्र यादव ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के रूप में फरीदाबाद जिला मे आदेश दिया कि फेस मास्क कवर पहनना अनिवार्य है। जबकि सार्वजनिक कार्य स्थलों पर जिला में इसका किसी भी उल्लंघन पर रुपए का जुर्माना लगाकर दंडित किया जाएगा। जुर्माने का भुगतान न करने पर आईपीसी की धारा- 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी जाएगी।

जिलाधीश ने सभी इंसीडेंट कमांडर गाइडलाइन को सख्ती से लागू करने के लिए निर्देश दिए हैं। इसका उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को ₹1000 रुपये का जुर्माना लगाकर दंडित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ₹500 जुर्माने का भुगतान न करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है।

अब फरीदाबाद में लोगो को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना होगा अनिवार्य, नही तो भरना होगा 500रु का जुर्माना


सरकार की ओर से जिला फरीदाबाद उपायुक्त को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य करने की हिदायत दी है। इसके साथ ही सार्वजनिक परिवहन सेवाओं – बस, ट्रेन, विमान आदि और सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल के अलावा स्कूल, कॉलेजों और सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में मास्क पहनने के निर्देश दिए गए हैं।