अब प्लास्टिक से फरीदाबाद को मिलेगा छुटकारा, इस सोसायटी के लोगो ने चलाई प्लास्टिक मुक्त फरीदाबाद की मुहिम

0
789
 अब प्लास्टिक से फरीदाबाद को मिलेगा छुटकारा, इस सोसायटी के लोगो ने चलाई प्लास्टिक मुक्त फरीदाबाद की मुहिम

आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद ने आज पीयूष हाइट्स सोसाईटी के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की जिसमें सी0एस0आर0 पार्टनरस के साथ- साथ निगम के अतिरिक्त निगम आयुक्त इन्द्रजीत कुलडि़या भी शामिल थे। इस बैठक में पीयूष हाइट्स सोसाईटी के आर0डब्लू0ए0 के प्रतिनिधियों ने बताया की निगमायुक्त के आदेश अनुसार फरीदाबाद को प्लास्टिक मुक्त बनाने की श्रृखला में उन्होने अपनी एक अहम भुमिका निभायी है।

अब प्लास्टिक से फरीदाबाद को मिलेगा छुटकारा, इस सोसायटी के लोगो ने चलाई प्लास्टिक मुक्त फरीदाबाद की मुहिम

जिसकी शुरूआत उन्होने अपनी सोसाईटी से ही कि है और उन्होने यह सुनिष्चित किया कि उन्होने अपनी पूरी सोसाईटी को प्लास्टिक मुक्त बना दिया है तथा उनकी सोसाईटी ने अपनी सोसाईटी के वेस्ट से सोसाईटी के परिसर में ही खाद बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया है।
निगमायुक्त द्वारा पीयूष हाइट्स सोसाईटी के आर0डब्लू0ए0 के प्रतिनिधियों के इस कार्य की सराहना की और सभी सदस्यो को प्रसंशा पत्र से सम्मानित किया।

अब प्लास्टिक से फरीदाबाद को मिलेगा छुटकारा, इस सोसायटी के लोगो ने चलाई प्लास्टिक मुक्त फरीदाबाद की मुहिम


इसके अतिरिक्त इम्पीरियल ऑटो के सीईओ तरुण लांबा और मास्टर ट्रेनर मीना खन्ना ने सीएसआर के माध्यम से नगर निगम को योगदान देने के बारे में निगमायुक्त से मुलाकात की और उचित योगदान देने के लिए आश्रवासन दिया।

अब प्लास्टिक से फरीदाबाद को मिलेगा छुटकारा, इस सोसायटी के लोगो ने चलाई प्लास्टिक मुक्त फरीदाबाद की मुहिम