फरीदाबाद के गांव भी होंगे जगमग, 3.56 करोड़ की लागत से लगाई जाएंगी एलईडी लाइट

0
503
 फरीदाबाद के गांव भी होंगे जगमग, 3.56 करोड़ की लागत से लगाई जाएंगी एलईडी लाइट

फरीदाबाद जिले के लगभग 21 गांव में अब 3.56 करोड रुपए की लागत से एलईडी लाइट लगवाई जाएगी, जिससे कि यह सभी गांव जगमग हो जाएंगे आपको बता दें कि इसके लिए फरीदाबाद नगर निगम ने निविदा भी जारी कर दी है
फरीदाबाद जिले के इन गांव में लगभग 4321 लाइट लगवाई जाएंगी जिससे कि यह सभी गांव पूरी तरह से जगमग उठेंगे।

इस कार्य के लिए फरीदाबाद नगर निगम ने अब तैयारियां शुरू कर दी है, नगर निगम का कहना है कि 1 महीने के बाद इन गांव में एलईडी लाइट लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा और इस को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा जिससे कि ये सभी गांव जगमगा जाएंगे
नगर निगम के कार्यकारी अभियंता वाधवा ने बताया कि 21 गांवों में से कई गांव नगर निगम क्षेत्र में आते हैं और इन गांवों में पर्याप्त स्ट्रीट लाइटों का अभाव है।

फरीदाबाद के गांव भी होंगे जगमग, 3.56 करोड़ की लागत से लगाई जाएंगी एलईडी लाइट

ऐसे में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के 21 गांवों को एलईडी लाइटों को लगाया जाएगा । वाधवा ने बताया कि इसके लिए अलग-अलग निविदा जारी की गई है इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि एक कंपनी के सीएसआर के तहत इन गांवों में लाइटों को लगवाया जा रहा है,

फरीदाबाद के गांव भी होंगे जगमग, 3.56 करोड़ की लागत से लगाई जाएंगी एलईडी लाइट

योजना के अनुसार 21 गांवों में 4321 एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम और फिक्सचर की आपूर्ति, स्थापना और चालू करने की परियोजना पर 3.56 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे,

फरीदाबाद के गांव भी होंगे जगमग, 3.56 करोड़ की लागत से लगाई जाएंगी एलईडी लाइट

आपको बता दें कि शहर के साथ गांवों में भी स्ट्रीट लाइटों का अभाव है, ऐेसे में अंधेरे में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है जिसके चलते निगम ने यह फैसला लिया है कि अब निगम के साथ लगते लगभग 21 गांव में स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी, जिससे कि इन गावों में अंधेरे की समस्या खत्म हो जाए और गांव पूरी तरह से जगमगा उठे |