फरीदाबाद की सिटी बसों के बेड़े में शामिल होंगी 100 नई बसें, यात्रियों को मिलेंगी सहूलियत

0
1221
 फरीदाबाद की सिटी बसों के बेड़े में शामिल होंगी 100 नई बसें, यात्रियों को मिलेंगी सहूलियत

फरीदाबाद में आवागमन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सौर नई बसों का संचालन किया जा रहा है इससे यात्रा कर रहे यात्रियों को आसानी होगी। औद्योगिक नगरी में सिटी बसों के विस्तार की योजना पहले ही बना ली गई थी इस योजना की डीपीआर बनाकर एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल को भेजी गई है ।

इसकी मंजूरी मिलने के बाद यह बसें मंगवा ली जाएंगी और अन्य रूटो पर चलाई जाएंगी अभी यहां पर 50 बसों का चलन है फरीदाबाद की आबादी को देखते हुए यह बसे काफी कम है जिससे लोगो को पर्याप्त समय पर बस लोगो को नही मिलती है लेकिन शहर में इन बसों के आने से कम अंतराल में मिलनी शुरू हो जायेंगी और ये सभी बसें विभिन्न रूटों पर चलने वाली है

फरीदाबाद की सिटी बसों के बेड़े में शामिल होंगी 100 नई बसें, यात्रियों को मिलेंगी सहूलियत

जहां अभी तक यात्रियों को बसों के लिए हर आधे घंटे का इंतजार करना पड़ता था वही इन बसों के चलने से हर में यात्री को बस ।और कम समय के अंतराल में मिलने शुरू हो जायेगी इस सिटी बसों के चलने से लोगो का ऑटो पर निर्भर होना कम हो जाएगा

फरीदाबाद की सिटी बसों के बेड़े में शामिल होंगी 100 नई बसें, यात्रियों को मिलेंगी सहूलियत

फिलहाल इन बसों का संचालन बल्लभगढ़ और एनआईटी बस अड्डे से किया जा रहा है अभी रोजाना करीब हजारों लोग ऑटो पर निर्भर होते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि जब तक ओटो अपनी पूरी सवारी को भर नहीं लेता तब तक वह यात्री को उसके गंतव्य तक नहीं पहुंचा पाता है लेकिन इन बसों के चलन से इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

फरीदाबाद की सिटी बसों के बेड़े में शामिल होंगी 100 नई बसें, यात्रियों को मिलेंगी सहूलियत

इन बसों में न्यूनतम किराया ₹10 है यदि यात्री 10 किलोमीटर तक का सफर करता है तो वह ₹10 की टिकट का भुगतान करेगा साथ ही वह 10 से लेकर 20 किलोमीटर तक का सफर करता है तो वह ₹20 का भुगतान करेगा वहीं यात्री आती 20 से 40 किलोमीटर तक का सफर करता है तो वह ₹40 का भुगतान करेगा इससे लोगों को सहूलियत और सुगम दोनों मिलने वाले हैं