फरीदाबाद: GMSSSS एनआईटी 3 के विद्यार्थियों ने फिर लहराया जीत का परचम

0
907
 फरीदाबाद: GMSSSS एनआईटी 3 के विद्यार्थियों ने फिर लहराया जीत का परचम

कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी श्याम सुंदर पुत्र नरेंद्र सिंह ने हरियाणा में पाइथन कोडिंग एक्टिविटी के तहत प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और स्कूल का नाम रोशन किया ।जिला फरीदाबाद से अकेले इस विद्यार्थी का पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। विभाग की तरफ से व माननीय शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के करकमलों से दिनांक 26/4/22 को पंचकूला में इस विद्यार्थी को उपहार स्वरूप एक स्मार्टफोन और एक सर्टिफिकेट भेंट किया।

ज्ञात रहे इस प्रतियोगिता में पूरे हरियाणा से केवल दस विद्यार्थियों का चयन हुआ है। वही दूसरी ओर विद्यालय के विद्यार्थी पवन कुमार ने ताइक्वांडो में नेशनल स्तर खेल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है और स्कूल का नाम रोशन किया है।

फरीदाबाद: GMSSSS एनआईटी 3 के विद्यार्थियों ने फिर लहराया जीत का परचम

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर परेश गुप्ता ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय हमेशा कार्यरत है और नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। जिला फरीदाबाद में विद्यालय धीरे धीरे अपने स्तर को सर्वोच्च शिखर पर लाने के लिए प्रयासरत है।

फरीदाबाद: GMSSSS एनआईटी 3 के विद्यार्थियों ने फिर लहराया जीत का परचम

विद्यालय में समर्पित अध्यापकों की उन्होंने भूरि भूरि प्रशंसा की व विशेष रूप से उप प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, प्रवक्ताओं में देवेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, हीरालाल, ताराचंद, सुषमा, डॉ रोज़ी, शिप्रा व मिडल हैड ओयम रानी, प्राइमरी विंग से हैड सरोज, अध्यापक मनोज, जितेन्द्र, मनमोहन, वोकेशनल से मनीषा, सुधीर तथा अन्य अध्यापकों के टीम वर्क का परिणाम है कि विद्यालय दिन प्रतिदिन अपनी छवि को बेहतर बना रहा है।

फरीदाबाद: GMSSSS एनआईटी 3 के विद्यार्थियों ने फिर लहराया जीत का परचम

श्याम सुंदर व पवन की उपलब्धि पर प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों को और विशेषकर मुस्कान (कंप्यूटर प्रवक्ता) और संदीप कौर (डीपीई) विशेष को बधाइयां दी।