कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी श्याम सुंदर पुत्र नरेंद्र सिंह ने हरियाणा में पाइथन कोडिंग एक्टिविटी के तहत प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और स्कूल का नाम रोशन किया ।जिला फरीदाबाद से अकेले इस विद्यार्थी का पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। विभाग की तरफ से व माननीय शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के करकमलों से दिनांक 26/4/22 को पंचकूला में इस विद्यार्थी को उपहार स्वरूप एक स्मार्टफोन और एक सर्टिफिकेट भेंट किया।
ज्ञात रहे इस प्रतियोगिता में पूरे हरियाणा से केवल दस विद्यार्थियों का चयन हुआ है। वही दूसरी ओर विद्यालय के विद्यार्थी पवन कुमार ने ताइक्वांडो में नेशनल स्तर खेल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है और स्कूल का नाम रोशन किया है।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर परेश गुप्ता ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय हमेशा कार्यरत है और नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। जिला फरीदाबाद में विद्यालय धीरे धीरे अपने स्तर को सर्वोच्च शिखर पर लाने के लिए प्रयासरत है।
विद्यालय में समर्पित अध्यापकों की उन्होंने भूरि भूरि प्रशंसा की व विशेष रूप से उप प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, प्रवक्ताओं में देवेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, हीरालाल, ताराचंद, सुषमा, डॉ रोज़ी, शिप्रा व मिडल हैड ओयम रानी, प्राइमरी विंग से हैड सरोज, अध्यापक मनोज, जितेन्द्र, मनमोहन, वोकेशनल से मनीषा, सुधीर तथा अन्य अध्यापकों के टीम वर्क का परिणाम है कि विद्यालय दिन प्रतिदिन अपनी छवि को बेहतर बना रहा है।
श्याम सुंदर व पवन की उपलब्धि पर प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों को और विशेषकर मुस्कान (कंप्यूटर प्रवक्ता) और संदीप कौर (डीपीई) विशेष को बधाइयां दी।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…