लॉक डाउन के कारण सबसे अधिक समस्या अपने रोजगार से दूर हो चुके एवं अपने परिवारों से दूर अन्य राज्यों में फंसे गरीब दिहाड़ी मजदूरों, तीर्थ कार्यों के लिए एक राज्य से दूसरे राज्यो में गए हुए पर्यटकों एवं घरों से पढ़ाई के लिए गए छात्रों को झेलनी पड़ रही है। इस स्थिति के कारण देशभर के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में लोगों का पलायन देखने को मिल रहा है जैसा शायद ही पहले कभी देखा गया हो।
ऐसे में पलायन के लिए मजबूर इन मजदूरों पर्यटकों तीर्थ यात्रियों एवं समस्या का सामना कर रहे अन्य लोगों का सहारा केवल कुछ समाजसेवी लोग ही रह गए हैं जो ऐसी स्थिति में बढ़-चढ़कर अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर लोगों की समस्या का समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं।
इसी कड़ी में समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन सिंगला एवं उनकी टीम द्वारा महाराष्ट्र के अमरावती जिले से आए हुए करीब 150 साईं भक्तो को जो लॉक डाउन से पहले फरीदाबाद के बडोली गांव में फसे हुए थे। उन्हें प्राइवेट बसों कि सुविधा द्वारा उनके पैतृक स्थानों तक वापिस भेजने का कार्य किया गया।
इस बारे में बात करते हुए लखन सिंगला द्वारा बताया गया कि यह लोग लॉक डाउन से पहले यहां पर फस गए थे जिनकी देखभाल करने का जिम्मा महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका भारद्वाज को दिया गया था जिसके चलते उनके एवं उनकी टीम के लोगो द्वारा इन लोगों के ठहरने से लेकर भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों का इंतजाम कराया गया और आज बसों के द्वारा करीब 54 लोगों को उनके घरों तक वापस भेजने का कार्य किया गया और बाकी बचे हुए लोगों को भी जल्द से जल्द उनके घरों तक भेजने का कार्य प्रियंका भारद्धाज के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा किया जाएगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…