फरीदाबाद में गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, इंसानों के साथ सिटी बसों की हालत हुई खराब

0
628
 फरीदाबाद में गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, इंसानों के साथ सिटी बसों की हालत हुई खराब

गर्मियों का मौसम आते ही पुरा शहर त्राहि त्राहि मचाने लगता है जिसके कारण लोगो इस में अपने लिए लोग ऐसा सफर चुनते है जिसमे उनको गर्मी का एहसास कम हो इस लिए यात्री AC बसों में में सफर करते है लेकिन इस बार लोगो की मुसीबत बढ़ गई है इस बार गर्मी की वजह से फरीदाबाद की सीटी बसें ही खराब हो रही है

भीषण गर्मी का असर अब सिटी बसों पर भी देखने को मिल रहा है क्योंकि ज्यादा तापमान बढ़ जाने के कारण बसों के अंदर लगे बैलून फटने लगे हैं जिससे यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । आपको बता दें कि एफएमडीए की ओर से शहर में लगो 50 से ज्यादा सिटी बसों को चलाया जा रहा है जो कि हर रोज सुबह बदरपुर बॉर्डर और बल्लभगढ़ बस स्टैंड से चलती है लेकिन सपीड ब्रेक क्रॉस करते समय बसों का बैलेंस बनाए रखने के लिए इसमें रबड़ के बैलून लगाए जाते हैं ।

फरीदाबाद में गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, इंसानों के साथ सिटी बसों की हालत हुई खराब

ताकि इस में सफर करने वाले यात्रियों को झटके ना लगे परंतु भीषण गर्मी के कारण यह बैलून फट रहे हैं जिसके कारण ज्यादा बस खराब हो जाती है और उन्हें मकैनिक के पास भेज दिया जाता है लेकिन कई बार यह बैलून बीच सफर में फट जाते हैं और 20 सफर से ही यात्रियों को उतारकर बस को रिपेयरिंग के लिए भेज दिया जाता है

और उसके बाद यात्रियों के लिए दूसरी बस की सुविधा भी नहीं की जाती और उन्हें उनका पैसा भी रिफंड नहीं किया जाता, जिसके चलते यात्रियों को समय और धन दोनों की बर्बादी होती है

फरीदाबाद में गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, इंसानों के साथ सिटी बसों की हालत हुई खराब

इसके चलते अब यात्रियों का इन बसों से मोहभंग होना शुरू हो गया है सिटी बस के मैनेजर अक्षय कुमार ने बताया कि जल्द ही इन समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा |