फरीदाबाद की अधूरी सड़कें बढ़ा रही हैं आम जनता की मुश्किलें, उबड़ खाबड़ सड़कों से आवागमन करने को हो रहे मजबूर

0
668
 फरीदाबाद की अधूरी सड़कें बढ़ा रही हैं आम जनता की मुश्किलें, उबड़ खाबड़ सड़कों से आवागमन करने को हो रहे मजबूर

शहर की कई मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य धीमी गति से चलने की वजह से लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घर से निकलने के बाद सोचते हैं कि कैसे और कहां से जाएं और सबसे मुख्य बात तो यह है कि इन सड़कों से शहर के बड़े अस्पताल भी जुड़े हुए हैं तो मरीजों को यहां तक पहुंचने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ‌


बता दे कुछ ही दिन पहले एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। विधायक नीरज शर्मा की तबीयत बिगड़ने के बाद घर से निकलते ही मेट्रो अस्पताल तक पहुंचने में ही 45 मिनट लग गए। क्योंकि अस्पताल की सड़कों का निर्माण चल रहा था। उन्होंने इस मामले में खूब नाराजगी जताई है और ऐसे ही इमरजेंसी किसी और के साथ भी हो सकती है। समय पर अस्पताल ना पहुंचने से जान भी जा सकती है।

फरीदाबाद की अधूरी सड़कें बढ़ा रही हैं आम जनता की मुश्किलें, उबड़ खाबड़ सड़कों से आवागमन करने को हो रहे मजबूर





सड़क निर्माण के समय सबसे बड़ी कमी विभिन्न मोड और चौराहों पर उतार-चढ़ाव कान्हा बनना है। बता दें सेक्टर की ओर जाने वाली लिंक रोड को निर्माणाधीन मुख्य सड़क से कनेक्ट नहीं किया गया और वाहन चालक मजबूरी में अपने वाहन को उखाड़ वाली जगह से उतारते और चढ़ाते हैं। कई जगहों पर तो पत्थर और मलबा डालकर जुगाड़ किया हुआ है। इससे गाड़ी का निचला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो रहा है। इसी कारण दोपहिया वाहन तो कभी कबार पलट ही जाते हैं।

फरीदाबाद की अधूरी सड़कें बढ़ा रही हैं आम जनता की मुश्किलें, उबड़ खाबड़ सड़कों से आवागमन करने को हो रहे मजबूर




वहीं वाहन चालक ईश्वर सिंह का कहना है, कि शहर में चारों ओर टूटी सड़कें हैं। कुछ बन रही है, लेकिन धीमी गति से इसी वजह से आवागमन में बहुत दिक्कत हो रही है। मजबूरी में निर्माणाधीन सड़कों से निकलना पड़ रहा है सड़के जल्द बनेगा राहत सभी को मिलेगी। ‌


फरीदाबाद की अधूरी सड़कें बढ़ा रही हैं आम जनता की मुश्किलें, उबड़ खाबड़ सड़कों से आवागमन करने को हो रहे मजबूर




वही उमेश कुमार का कहना है, कि एक साथ कई सड़कों का काम शुरू कर दिया है। इसलिए आवागमन प्रभावित हो रहा है। रोज इन सड़कों से निकलना पड़ रहा है सेक्टर की लिंक रोड भी जल्द कनेक्ट होनी चाहिए वही अभिनव वर्मा का कहना है। कि सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को जल्द काम पूरा करने के लिए कह दिया गया है और इन सब सड़कों में से सबसे पहले कोर्ट रोड को बनाया जाएगा जल्दी उतार-चढ़ाव भी बना दिए जाएंगे।

Note तस्वीरे प्रतीकात्मक है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here