फरीदाबाद की इस कॉलोनी को परिवहन मंत्री ने दी लाखों की सौगात

0
505
 फरीदाबाद की इस कॉलोनी को परिवहन मंत्री ने दी लाखों की सौगात

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ की सूबेदार कालोनी में 24 लाख रुपये की लागत से बनने वाली आरएमसी रोड के कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर नगम के नए दो वार्ड 43 और 44 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जल्द बनकर तैयार होगी।

इस सड़क के बनने से पहले लगभग 10 लाख रुपये की लागत से सीवर लाइन डाली गई है।

फरीदाबाद की इस कॉलोनी को परिवहन मंत्री ने दी लाखों की सौगात

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँच रहा है और धरातल पर जमकर विकास कार्य हो रहे हैं।

फरीदाबाद की इस कॉलोनी को परिवहन मंत्री ने दी लाखों की सौगात

प्रदेश में पात्र युवाओं को आज बिना पर्ची और खर्ची के सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश का दुनिया में डंका बज रहा है।

फरीदाबाद की इस कॉलोनी को परिवहन मंत्री ने दी लाखों की सौगात

इसके उपरान्त वे बल्लभगढ़ के ऊंचा गांव ईदगाह में आयोजित सर्व धर्म समाज ईद मिलन कार्यक्रम में पहुँचे। यहां उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के साथ शिरकत की। इस ईद मिलन कार्यक्रम में फरीदाबाद के सभी समाज के धर्मगुरु भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here