बल्लभगढ़ में दिनोंदिन फैल रहा है अतिक्रमण का संक्रमण, जल्दी निपटान है जरूरी

0
498
 बल्लभगढ़ में दिनोंदिन फैल रहा है अतिक्रमण का संक्रमण, जल्दी निपटान है जरूरी

किसी भी शहर की बड़ी सड़कों को छोटा करने का काम सबसे पहले अतिक्रमण का होता है जिसके कारण बाजार की बड़ी से बड़ी सड़क छोटी होती नजर आती है वहीं शहर के अन्य क्षेत्रों की तरह बल्लभगढ़ के मोहना रोड पर भी अतिक्रमण का बोलबाला है कहीं रेहड़ी वाले सड़क पर जमा है तो कहीं पटरी वालों की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है साथ ही बाजारों में दुपहिया चौपाया वाहन लेकर आने वालों की तादाद भी कम नहीं है।

जिसके कारण मार्केट की अच्छी खासी रोड छोटी दिखने लगती है अंबेडकर चौक से शुरू होकर चुंगी तक मोहना रोड पर दोनों तरफ अतिक्रमण इतना ज्यादा है कि सुबह से शाम तक यहां पर हीर ही दिखाई देती है। साथी यहां पर कई क्लीनिक भी है ऐसे में जब कोई एंबुलेंस यहां से निकलती है तो बड़ी परेशानी होती है हालांकि कई दुकानदार इस अतिक्रमण के खिलाफ है।

बल्लभगढ़ में दिनोंदिन फैल रहा है अतिक्रमण का संक्रमण, जल्दी निपटान है जरूरी

मगर इन रेडी पटरी वालों की वजह से स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहती है नगर निगम मैं यहां कई बार अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही भी की थी मगर इसका कोई फायदा यहां पर दिखाई नहीं देता है प्रशासन जब सख्ती करता है तो कुछ समय के लिए तो यह अतिक्रमण हट जाता है लेकिन कुछ समय बाद पुनः वही स्थिति जमा हो जाती है

बल्लभगढ़ में दिनोंदिन फैल रहा है अतिक्रमण का संक्रमण, जल्दी निपटान है जरूरी

इस अतिक्रमण के कारण यहां पर जाम की स्थिति देखने को मिलती है नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अनिल यादव ने कहा कि प्रशासन कहने के बाद भी यदि सुधार नहीं होता है तो अतिक्रमण करने वालों का सामान जप्त किया जाएगा पंजीकृत रहने वालों को वेंडिंग जोन में जगह दी जाएगी ।

बल्लभगढ़ में दिनोंदिन फैल रहा है अतिक्रमण का संक्रमण, जल्दी निपटान है जरूरी

वही परेशानी से जूझ थे स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अतिक्रमण के कारण ग्राहकों को भी परेशानी होती है लोगों को स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और निगम का साथ देना चाहिए रविंद्र शर्मा कहते हैं कि मोहना रोड में एक तरफ सब्जी फलों वालों की रेडियो लगी रहती है तो दूसरी ओर कई जगह पर लोग वाहन खड़े कर जाते हैं ऐसे में चलने के लिए सड़क ही नहीं बचती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here