फरीदाबाद में बीरबल की खिचड़ी हो गई है यह रोड, निगमायुक्त के आदेश ताक पर रख काम नही हुआ पुरा काम

0
914
 फरीदाबाद में बीरबल की खिचड़ी हो गई है यह रोड, निगमायुक्त के आदेश ताक पर रख काम नही हुआ पुरा काम

फरीदाबाद में सड़क के हाल इस कदर खराब है की लोगो के लिए नित नई मुसीबत खड़ी हो जाती है वही सरकार जिस सड़क को बनना शुरु करती है उसको आधे में ही छोड़ देता है उससे लोगो अनेकों मुसीबत का सामना करना पड़ता है । पिछले साल अप्रेल में शुरू हुआ काम अभी तक हार्डवेयर से लेकर बाबा दीप सिंह चौक तक का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है ।

वही इस बात की हैरानी है की इस रोड के लिए फरीदाबाद एमसीएफ कमिश्नर यशपाल यादव ने इस सड़क को जल्दी बनाने में निर्देश दे रखे थे और वही ठेकेदार को पूरा भुकतान करने के लिए भी कहा था उसके बाद भी अभी तक इस रोड का काम पूरा नहीं हुआ है हालांकि इसके लिए इंजीनियर शाखा के अधिकारियों को भी इसको बनने के के लिए आदेश दिए गए थे,उसके बावजूद भी अभी तक काम नही हुआ है ।

फरीदाबाद में बीरबल की खिचड़ी हो गई है यह रोड, निगमायुक्त के आदेश ताक पर रख काम नही हुआ पुरा काम

सड़क का काम पूरा ना होने से पी विधानसभा के लोगों को भारी परेशानी का सामना कर रहे है इस सड़क से रोजाना एनआईटी बल्लभगढ़ और बड़खल विधानसभा से लोग बड़ी संख्या में गुजरते हैं n87 विधायक नीरज शर्मा ने सड़क निर्माण का मुद्दा मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक भी पहुंचाया था वही परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के प्रयासों से सड़क निर्माण के लिए लगभग 6 करोड का बजट मंजूर किया गया था इसके बाद पिछले वर्ष अप्रैल में सड़क का काम शुरू किया गया था लेकिन अभी तक यह सड़क बन कर पूरी नहीं हुई है

फरीदाबाद में बीरबल की खिचड़ी हो गई है यह रोड, निगमायुक्त के आदेश ताक पर रख काम नही हुआ पुरा काम

जिले के नागरिकों के लिए एक उम्मीद की किरण बंधी थी कि अब यहां पर रहने वाले बाशिंदों को इस खराब सड़क से छुटकारा मिलेगा मगर काम रुक जाने से फिर भी स्थिति बिगड़ जाती है पिछले महीने निगम आयुक्त यशपाल यादव ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए आदेश किए गए थे कि ठेकेदार को पूरा भुगतान किया जाए ताकि भुगतान की वजह से काम ना रुके बता दें कि निगम की ओर से ठेकेदार को पहले लगभग 80 लाख रुपए का भुगतान किया गया इसके बाद ठेकेदार ने फिर से काम किया तो नगर निगम ने इस काम का लगभग ₹50 लाख का बिल दिया निगम की ओर से अब तक ठेकेदार को भुगतान नहीं किया गया है

फरीदाबाद में बीरबल की खिचड़ी हो गई है यह रोड, निगमायुक्त के आदेश ताक पर रख काम नही हुआ पुरा काम

निगम के कार्यकारी अभियंता पद भूषण कहते हैं कि पिछले दिनों ईद के चलते ठेकेदार के कर्मचारी छुट्टी पर चले गए थे इस कारण काम रुक गया था दो-तीन दिन में सड़क का काम फिर से शुरू होकार्यकारी अभियंता पद भूषण कहते हैं कि पिछले दिनों ईद के चलते ठेकेदार के कर्मचारी छुट्टी पर चले गए थे इस कारण काम रुक गया था दो-तीन दिन में सड़क का काम फिर से शुरू हो जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here