फरीदाबाद के 11 गांव होंगे रोशनी से जगमग, सोलर लाइटों से दूर होगा अधेंरा

0
821
 फरीदाबाद के 11 गांव होंगे रोशनी से जगमग, सोलर लाइटों से दूर होगा अधेंरा

गर्मी के मौसम है पावर कट की समस्या सभी जगह पर देखने को मिलती है गांव में बिजली ना होने के कारण कई परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ता है इसी कड़ी में गांव का अंधेरा दूर करने के लिए एक नया कदम उठाया जा रहा है जिसमे तिगांव सहित आसपास के गांव में लाइट लगाई जा रही है गांव में ही 400 सोलर लाइट है लग चुकी है और 600 लाइटर आनी बाकी है इसके बाद बिजली का झंझट नहीं रहेगा।

सौर ऊर्जा से लाइट यह चलेंगे और अंधेरा दूर होगा इसके अलावा गांव में दो हजार स्ट्रीट लाइटें लगाने पर भी काम किया जा रहा है कई हजार लग चुकी है गांव के मुख्य मार्ग से लेकर गलियों तक यह लाइटें लगाई जा रही है 14 महीने से गांव में पंचायत का काम नहीं हुआ है इसलिए विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं गांव में सबसे अधिक समस्या अंधेरे की है

फरीदाबाद के 11 गांव होंगे रोशनी से जगमग, सोलर लाइटों से दूर होगा अधेंरा

जिसके कारण महिलाओं और बेटियों को आने जाने में दिक्कत आती है तिगांव विधायक राजेश नागर ने समस्या के समधान के लिए मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया गया था। तिगांव निवासी हरिचंद नागर सुरेश अधाना पूर्व ब्लाक सदस्य तेज सिंह अधाना ने बताया की इससे पहले गांव में कुछ जगह लाइट लगी थी, लेकिन अधिकतर खराब हो चुकी है बीच में वो खराब हो चुकी थी लेकिन अभी वो ठीक हो चुकी है

फरीदाबाद के 11 गांव होंगे रोशनी से जगमग, सोलर लाइटों से दूर होगा अधेंरा

तिंगांव विधायक के पड़ोसी गांव भुआपुरा में 100 शाहबाद में 100 ढेकोलो में 80 महमूदपुर में 60 सोलर लाइट लगाई जा रही है । बाकी सदपुरा चीरसी कबूलपुर महताब पट्टी भी लाईट लगाई जाती है विधायक राजेश नागर के सौजन्य से श्याम प्रसाद मुखर्जी योजना के तहत लगाई जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here