पलक झपकते ही बदल दी गई फरीदाबाद की है सड़क, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की आंखों में झोंकी धूल!

0
615
 पलक झपकते ही बदल दी गई फरीदाबाद की है सड़क,  स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की आंखों में झोंकी धूल!

सेक्टर 21 बड़खल फ्लाईओवर में अनखिर चौक तक बनाई गई सड़क में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार पर स्मार्ट सिटी की गाज गिर सकती है। हालांकि कारवाही से बचने के लिए ठेकेदार अप तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। और ठेकेदार ने अधिकारियों से काम का बोझ कम करने की मांग भी की है। जिसे स्मार्ट सिटी ने खारिज कर दिया। दूसरी तरफ जांच शुरू होते ही, ठेकेदार ने लापरवाही छुपाने के लिए रातों रात सड़क पर एक और चढ़ा कर नए सिरे से बना दी।

इससे चार लेन की सड़क एक तरफ से ऊंची और दूसरी तरफ से नीची हो गई इसकी जानकारी, जैसे ही स्मार्ट सिटी अधिकारियों को मिली। उन्होंने ठेकेदार को एक और नोटिस थमा दिया और उस नोटिस में था कि 15 दिन में संतोषजनक जवाब ना मिलने पर कार्रवाई के आदेश दिए। वही अधिकारियों ने बताया कि ठेकेदार ने नोटिस के जवाब में काम का बोझ कम करने की मांग की है।

पलक झपकते ही बदल दी गई फरीदाबाद की है सड़क, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की आंखों में झोंकी धूल!
पलक झपकते ही बदल दी गई फरीदाबाद की है सड़क, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की आंखों में झोंकी धूल!

वही स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बड़खल फ्लाईओवर से अंखिर चौक तक एक नामी एजेंसी द्वारा तारकोल की सड़क का निर्माण किया गया है। और ठेकेदार ने 3 महीने पहले आनन फानन से सड़क बना दी थी। इससे सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए।

पलक झपकते ही बदल दी गई फरीदाबाद की है सड़क, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की आंखों में झोंकी धूल!

वहीं लापरवाही का मामला सामने आते ही स्मार्ट सिटी में नगर निगम मुख्य अभियंता रामजीलाल को मामला की जांच करने के आदेश दे दिए।

पलक झपकते ही बदल दी गई फरीदाबाद की है सड़क, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की आंखों में झोंकी धूल!

वहीं डॉ गरिमा मित्तल का कहना है कि यह लापरवाही का मामला है और सड़क को दोबारा बनाए जाने पर ठेकेदार का भुगतान रोक दिया गया है। और बोर्ड बैठक में मामले पर चर्चा की जाएगी इसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here